-
Advertisement
भारत में क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट नहीं कर पाएंगे APPLE यूजर्स, यहां जानिए वजह
दुनियाभर में मशहूर प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट्स को दुनिया के हर देश में इस्तेमाल किया जाता है। हाल ही में एप्पल ने भारतीय यूजर्स को एक जोरदार झटका दिया है। दरअसल, भारत में अब एप्पल यूजर्स अपने क्रेडिट व डेबिट कार्ड से कोई भी पेमेंट नहीं कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें- इस भारतीय कंपनी ने दिया शानदार ऑफर, अब ऑफिस में 30 मिनट सो सकेंगे कर्मचारी
जानकारी के अनुसार, एप्पल ने भारत में ऐप स्टोर पर सब्सक्रिप्शन और ऐप पेमेंट्स के लिए क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पैसे लेना बंद कर दिया है। यानी अब भारत में कोई भी एप्पल डिवाइस यूजर अपने बैंक के कार्ड्स से कंपनी की किसी भी सेवा के लिए पैसे नहीं दे सकेगा। एप्पल के सपोर्ट पेज पर स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि कुछ नई गाइडलाइन्स के चलते यूजर्स क्रेडिट-डेबिट कार्ड्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। भारत में पेमेंट मेथड के तौर पर एप्पल ने एप्पल आईडी बैलेंस, नेट बैंकिंग और यूपीआई को मेंशन किया है।
दरअसल, पिछले साल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India) (RBI) ने ऑटो-डेबिट पेमेंट्स के लिए कुछ गाइडलाइन्स जारी की थी, जिनमें किसी भी ऑटोमैटिक पेमेंट से 24 घंटे पहले बैंक को यूजर को एक परी-डेबिट नोटिफिकेशन भेजना अनिवार्य है। इसके अलावा 5 हजार रुपए से ज्यादा के पेमेंट्स को ओटीपी के बिना पूरा नहीं किया जाएगा। इन्हीं गाइडलाइन्स के चलते एप्पल ने क्रेडिट-डेबिट कार्ड्स का पेमेंट मेथड हटा दिया है।