-
Advertisement

स्वयंसेवियों के रिक्त पड़े पदों के लिए मांगें आवेदन, 10वीं या 12वीं पास जरूरी
नाहन। जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग सिरमौर द्वारा विकास खंड नाहन व शिलाई में स्वयंसेवियों के रिक्त पड़े पदों हेतु आवेदन आमंत्रित जा रहे हैं। जिसके तहत इन विकास खंडों में पंजीकृत युवक मंडलों के सदस्य आवेदन कर सकते हैं। आवेदनकर्ता एक सप्ताह के भीतर अपना आवेदन जिला युवा सेवा एव खेल कार्यालय में पहुंचाना सुनिशिचित करें।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में स्नातक और MBA के लिए रोजगार का मौका, 13 को होंगे इंटरव्यू
यह जानकारी जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता ने दसवीं या बारहवीं की कक्षा उर्त्तीण की हो तथा उसके पास हिमाचली प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पंजीकृत क्लब की प्रति व आधार कार्ड का होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त आवेदक किसी भी सरकारी संस्था के साथ नहीं जुड़ा होना चाहिए व किसी शैक्षणिक संस्थान का छात्र भी नहीं होना चाहिए।