- Advertisement -
सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया (Agniveer Recruitment Process) में बदलाव की घोषणा की है। इसके तहत अब अग्निवीर बनने के इच्छुक उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन कॉमन एग्जामिनेशन (CEE) देना होगा। इस परीक्षा में पास होने वाले ही फिजिकल फिटनेस व मेडिकल टेस्ट दे पाएंगे। कहा जा रहा है कि पहला ऑनलाइन सीईई अप्रैल माह में आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन देश भर में लगभग 200 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा।
अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए पहले उम्मीदवारों को शारीरिक फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ता था। उसके बाद चिकित्सा परीक्षण व सीईई के लिए बैठना अंतिम चरण था। लेकिन अब बदलाव (Changes) के तहत ऑनलाइन सीईई पहला कदम है। इससे स्क्रीनिंग को आसान बनाने में भी मदद मिलेगी। नई प्रक्रिया लगभग 40,000 उम्मीदवारों पर लागू होगी जो 2023-24 के अगले भर्ती चक्र से सेना में शामिल होने के इच्छुक हैं।
- Advertisement -