-
Advertisement
एचपीयू में हुआ अटल की प्रतिमा का अनावरण, ऐन मौके पर फव्वारा दे गया “धोखा”
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ( Himachal Pradesh University) आज अपना 52वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर एचपीयू परिसर में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहे है। कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सबसे पहले सीएम जयराम ठाकुर पहुंचे। उन्होंने परिसर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के अनावरण किया। लेकिन इस दौरान अव्यवस्था देखने को मिली।
यह भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज, शिक्षण संस्थान खोलने सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा
सीएम जयराम के पहुंचने के बाद भी अधिकारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराते हुए नजर आए। शिक्षक मजदूरों से टेंट समेत अन्य इंतजाम करते रहे। सीएम जयराम ठाकुर दस बजे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे। लेकिन अव्यवस्था का आलम यह था कि प्रतिमा के ठीक नीचे सौंदर्यीकरण के लिए जो फव्वारा लगाया गया था, लेकिन कर्मचारियों के बार-बार कोशिश करने के बावजूद फव्वारा नहीं चल सका। सीएम प्रतिमा का अनावरण करके चले भी गए। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज मौजूद रहे। वहीं एक कर्मचारी ने बताया कि मोटर से पानी खींचने में समय लग गया, जिस वजह से यह फव्वारा नहीं चल सका।
एचपीयू में लाइब्रेरी के ठीक सामने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 8 फीट का पेडेस्टल और 5 फीट की प्रतिमा बनाई गई है। प्रतिमा को डिजाइन करने वाले कमेटी के चेयरमैन प्रोफेसर हिम चटर्जी ने बताया कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के जरिए छात्रों में सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की जा रही है।