-
Advertisement
सिरमौरः बड़यालटा में अब उड़ेंगे मानव परिंदे,पैराग्लाइडिंग के लिए साइट को मिली मंजूरी
संगडाह। सिरमौर जिला के अंतर्गत संगड़ाह उपमंडल के बड़यालटा नामक स्थान को प्रदेश सरकार ने पैराग्लाइडिंग के लिए मंजूरी दे दी है। पर्यटन विभाग के निदेशक ने इस मामले में अधिसूचना जारी की है। राजगढ़ के सेरजगास के बाद पैराग्लाइडिंग के लिए बड़यालटा जिला सिरमौर की दूसरी साइट होगी, जिसे सरकार ने मंजूरी प्रदान की है। बीडीसी संगड़ाह के चेयरमैन मेला राम शर्मा ने बताया कि गत 14 अप्रैल को सरकार द्वारा माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट मनाली के निदेशक अविनाश नेगी के नेतृत्व में गठित पैराग्लाइडिंग तकनीकी कमेटी से बड़यालटा साइट पर पैराग्लाइडिंग के ट्रायल करवाए थे, जो सफल रहे। इस दौरान बीड-बिलिंग व सोलंग नाला के 5 पायलटस ने यहां 25 मिनट तक की उड़ाने भरी थी। इसके बाद डीसी सिरमौर के माध्यम से तकनीकी कमेटी की सिफारिशों को पर्यटन विभाग को भेजा था, जिसके आधार पर यहां पैराग्लाइडिंग की मंजूरी संबधी नोटिफिकेशन जारी की गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में अब यहां भी उड़ेंगे मानव परींदे, पैराग्लाइडिंग को मिल हरी झंडी
बीडीसी अध्यक्ष मेला राम ने बताया कि सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद जल्द यहां बीड़-बिलिंग की भांति मानव परिंदे आसमान में उड़ते दिखाई देंगे। यहां प्रोफेशनल पैराग्लाइडिंग शुरू होने पर न केवल देश-विदेश के पर्यटकों को परिंदों की भांति आसमान में उड़ने का मौका मिलेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं को पैराग्लाइडिंग पायलट बनने का भी अवसर प्राप्त होगा। साथ ही इससे काफी लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इसके लिए बीडीसी अध्यक्ष ने सरकार का आभार भी व्यक्त किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…