-
Advertisement
नशा माफिया पर शिकंजाः बल्ह पुलिस ने 14.154 किग्रा चरस के साथ स्कॉर्पियो सवार को पकड़ा
मंडी। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस इस कारोबार से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसे हुए हैं और लोग पकड़े भी जा रहे हैं। जिला कुल्लू व मंडी की बात करें तो यहां पर पिछले कुछ समय में नशे का सामान लेजाते हुए कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार( Arrest) किया है। ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला पुलिस( Mandi police) ने 14.154 किलोग्राम चरस ( Charas) के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेःUttarakhand Glacier Burst :बड़ी सुरंग 80 मीटर तक साफ,14 शव मिलने की पुष्टि-125 से ज्यादा लापता
जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम मंडी जिला की बल्ह पुलिस कलखर में नाके के दौरान मौजूद थी। यहां पर जब हर आने-जाने वाले वाहन की चैकिंग की जा रही थी तो उसी दौरान एक स्कॉर्पियो को चेकिंग के लिए रोका तो उसमे से 14.154 किलोग्राम चरस बरामद की गई। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान पधर निवासी देवी सिंह पुत्र छितरु के रूप में हुई है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बल्ह पुलिस ने आरोपी को 14.154 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।