-
Advertisement
Mandi News: भ्यारटा पंचायत प्रधान पर BDC सदस्य ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
Corruption Allegations: मंडी। विकासखंड धनोटू के अंतर्गत ग्राम पंचायत भ्यारटा की प्रधान (Bhyarata Pradhan) पर ढाबन वार्ड के पंचायत समिति सदस्य सुधीर सेन (Sudhir Sen) ने भ्रष्टाचार (Corruption) के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में उन्होंने विकास खंड अधिकारी (Development Block Officer) को शिकायत सौंप कर जांच की मांग उठाई है। उन्होंने पंचायत प्रधान पर सीमेंट चोरी और गलत जिओ टैगिंग करने के आरोप लगाए है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पंचायत प्रधान सरकारी सीमेंट बेच रही है जो पंचायत के विकास कार्यो के लिए सरकार ने उपलब्ध करवाया है।
खंड विकास अधिकारी को दी शिकायत
इसके अलावा उनकी जिओ टैग भी पूरी तरह से गलत है। काम के बजट कहीं और के लिए आते हैं और काम कहीं और कर दिया गया है। ऊपर से उसके जिओ टैग भी गलत किये गए है। ढाबन वार्ड के बीडीसी सदस्य सुधीर सेन ने कहा की भ्यारटा पंचायत में पंचायत प्रधान की सीमेंट चोरी, गलत जिओ टैगिंग और गलत बीपीएल चयन की शिकायत खंड विकास अधिकारी को दी है।
मुझे व्यक्तिगत तौर पर किया जा रहा टारगेट
वहीं, भयारटा पंचायत प्रधान प्रिया जायसवाल ने कहा कि पंचायत में बिल्कुल निष्पक्षता से काम किया है। मेरे ऊपर जो भी आरोप लगे है वे सभी मुझे व्यक्तिगत तौर पर टारगेट करने के लिए लगाए है। सभी आरोप निराधार है। उधर, विकास खंड अधिकारी धनोटू का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे विवेक चौहान ने कहा कि मेरे पास धनोटू विकासखंड का अतिरिक्त कार्यभार है शिकायत मिली है मगर शिकायत स्पष्ट नहीं है। शिकायतकर्ता को कार्यालय बुलाकर बात की जाएगी। वैसे भी अभी आचार संहिता लगी है जो भी जांच योग्य नियम होंगे उन पर अमल किया जाएगा।
-नितेश सैनी