-
Advertisement

गर्मियों में घूमने के लिए बहुत अच्छी जगह है मसूरी, ये जगहें मोह लेंगी आपका मन
गर्मियों (Summer) में कहीं घूमने का प्लाना बना रहे हैं तो मसूरी (Mussoorie) की प्राकृतिक खूबसूरती न सिर्फ आपको सुकून देती है, बल्कि आपका मन मोह लेती है और आपको बार बार यहां खींचती है। अगर आप मसूरी जाना चाहते हैं तो पांच जगहों को विजिट करना न भूलें। उत्तराखंड की गोद में बसा ये शहर फैमिली ट्रिप (Family Trip) से लेकर कपल्स तक के लिए बेहतरीन स्थान है। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती न सिर्फ आपको सुकून देती है, बल्कि आपका मन मोह लेती है और आपको बार-बार यहां खींचती है। अगर आप भी मसूरी घूमने की प्लानिंग (Planning) कर रहे हैं, तो यहां की पांच जगहों के बारे में जरूर जान लें। इन्हें बिल्कुल भी मिस मत कीजिएगा।
यह भी पढ़ें: कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, राजस्थान की इन जगहों को बनाए टूरिस्ट डेस्टिनेशन
मसूरी लेक
जब आप देहरादून (Dehradun) से मसूरी की तरफ आते हैं, तो आपको रास्ते में मसूरी लेक (Mussoorie Lake) भी मिलती है। ये मसूरी से करीब 6 किलोमीटर पहले ही पड़ जाती है। आपको यहां फैमिली के साथ, दोस्तों के साथ और पार्टनर के साथ घूमने में बहुत मजे आएंगे। इस एरिया को पिकनिक स्पॉट (Picnic Spot) के तौर पर विकसित किया गया है।
कंपनी बाग
लाइब्रेरी पॉइंट (library point) से कुछ दूरी पर म्युनिसिपिल गार्डन है, इसे कंपनी बाग के नाम से भी जाना जाता है। यहां आप बड़े बगीचों, लॉन, झील, फुव्वारों के अलावा सैकड़ों प्रकार के फूलों की प्रजातियां देख सकते हैं। यहां आप झील में नौका विहार भी कर सकते हैं।
गन हिल
गन हिल (Gun Hill) को मसूरी की दूसरी सबसे ऊंची चोटी माना जाता है। यहां आपको रोपवे के मार्ग से जाना पड़ेगा। रोपवे के जरिए जाते हुए आप मार्ग में गहरी खाई और प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं। गन हिल मॉल रोड (Gun Hill Mall Road) से करीब 400 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। अगर आप यहां पैदल जाना चाहते हैं तो आपको करीब आधा घंटे तक चलकर दूरी तय करनी होगी।
यह भी पढ़ें: घूमने के अलावा शिमला को खास बनाती हैं ये चीजें, एडवेंचर एक्टिविटीज है बेस्ट चॉइस
क्लाउड एंड
नेचर लवर्स (Nature Lover) के लिए ये स्थान बेस्ट है। क्लाउड एंड मसूरी का छोर है और मसूरी लाइब्रेरी से करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां जाने के लिए आपको किसी वाहन को किराए पर लेना होगा। रास्ते में आप प्राकृतिक नजारों और घने जंगलों का पूरा आनंद ले सकेंगे।
कैम्पटी फॉल
कैम्पटी फॉल मसूरी (Kempty Fall Mussoorie) आने वाले पर्यटकों का विशेष आकर्षण का केंद्र है। यहां पानी 40 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता है और पांच धाराओं में विभाजित हो जाता है। यहां आप फोटो सेशन का पूरा मजा ले सकते हैं।