-
Advertisement

बड़ी राहत : बोर्ड परीक्षाओं के नंबर बढ़ाने को हर साल सितंबर में होगी परीक्षा, ऐसे करें अप्लाई
HPBOSE : धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) ने हर साल सितंबर महीने में विशेष अंक सुधार परीक्षा आयोजित कराने का फैसला लिया है। हिमाचल के ऐसे युवा जो बोर्ड परीक्षाओं (Board Exams) में कम अंक होने के चलते किसी एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे या जिनके प्रमोशन में दिक्कत आ रही थी, उनकी बड़ी परेशानी अब हल होने जा रही है। दरअसल, ऐसे युवा अब अपने बोर्ड परीक्षाओं में अपने अंक बढ़ाने के लिए हर साल परीक्षा दे पाएंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को एसओएस (SOS) के माध्यम से अप्लाई करना होगा।
सितंबर महीने में होगी परीक्षा
आपको बता दें, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) ने हर साल सितंबर महीने में विशेष अंक सुधार परीक्षा का आयोजन करने का फैसला लिया है। अगर आप भी इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो पहली जुलाई से एसओएस संस्थानों (SOS) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन (Apply Online) शुरू हो जाएंगे। अंकों में सुधार के लिए अभ्यर्थी के पास तीन मौके होंगे। वहीं, फीस भी इसके लिए अलग-अलग रहेगी।
अंकों में सुधार करने का अवसर
स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा (Secretary Dr. Major Vishal Sharma) ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड उन अभ्यर्थियों को एक मौका देने जा रहा है, जो कम अंकों के कारण न तो पदोन्नत हो पा रहे थे और न ही किसी नई भर्ती के लिए नियमों के अनुरूप आवेदन कर पा रहे थे। ऐसे अभ्यर्थी अब अपनी बोर्ड परीक्षाओं (Board Exams) के अंकों में सुधार करने का अवसर पा सकते हैं।
31 जुलाई तक एसओएस केंद्रों में करें आवेदन
इस साल सितंबर महीने में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेने के लिए पहली से 31 जुलाई तक एसओएस केंद्रों (SOS Centre) से आवेदन कर सकेंगे। इस स्कीम का फायदा केवल वही ले सकते है जिन्होंने बोर्ड की परीक्षा, 2002 और इसके बाद पास की होगी। अलग से नए विषय में परीक्षा देने के लिए उन्हें मान्य नहीं किया जाएगा।
-मनोज ठाकुर