-
Advertisement

पंजाब, लेह लद्दाख और सियाचिन को पार करते हुए बाइक रैली पहुंची कुल्लू
कुल्लू। आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) पर देशभक्ति और एकजुटता का संदेश देने के लिए 9 सितंबर को दिल्ली में इंडिया गेट से गृहमंत्री अमित शाह ने 75 बाइक राइडरों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसके बाद चंडीगढ़, अमृतसर, जम्मू-कश्मीर, लेह लद्दाख (Chandigarh, Amritsar, Jammu and Kashmir, Leh Ladakh) , सियाचिन और कुल्लू (Kullu) यह रैली पहुंची। यहां पर बीजेपी (BJP) के युवा नेता नरोत्तम सिंह ठाकुर (Narotam Singh Thakur) ने बाइक रैली के कोऑर्डिनेटर हरीश नड्डा का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: 75 प्रतिशत विकलांग ड्राइव कर पहुंचा लेह से कन्याकुमारी, 4 दिन में पूरा किया सफर
इस दौरान हरीश नड्डा (Harish Nadda) ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सभी को प्रोत्साहित किया है। देश आज आजादी का अमृत महोत्सव की वर्षगांठ मना रहा है। इस संबंध में पूरे राष्ट्र में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम (Program) करवाए जा रहे हैं। हर नागरिक इसमें अपने-अपने तरीके से योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि ये 75 राइडर बाइक रैली में 75 स्थानों पर जाएंगे। इसी सफर में 34 केंद्र शासित प्रदेश आएंगे और 18000 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस रैली को नौ सितंबर को गृहमंत्री अमित शाह ने रवाना किया था। इसके बाद चंडीगढ़, अमृतसर, जम्मू-कश्मीर, श्रीनगर, कारगिल, सियाचिन और दारचा से होते हुए हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पहुंचे हैं। वे इस दौरान देश भक्ति और एकजुटता का संदेश दे रहे हैं। इस बाइक रैली में सीनियर सिटीजन, सेवानिवृत्त सैनिक और महिलाएं भी शामिल हैं। इस रैली को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में समाप्त किया जाएगा। बाइक रैली का उद्देश्य देशवासियों को फिट रखना है। इसमें युवाओं को भी फिट इंडिया (Fit India) का संदेश दिया जा रहा है। अमेरिका की सपोर्ट मिनिस्ट्री ऑफ इंडिया के द्वारा भी इस रैली को सहयोग मिल रहा है। इस रैली के माध्यम से लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव का संदेश दिया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group