-
Advertisement
हिमाचलः अढाई किलो चरस लेकर जा रहे थे, पुलिस ने रास्ते में धर लिए
बिलासपुर। पुलिस ने जिला बिलासपुर में नशे के खिलाफ शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने एनडीपीएस के दो मामलों में अढ़ाई किलोग्राम से अधिक चरस पकड़ी है। पुलिस ने यह दोनों मामले 24 घंटे के भीतर पकड़े हैं। जिसे नशे के खिलाफ काफी बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस ने मामले पकड़े गए तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। अब इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: चरस रखने के आरोप में महिला और ड्राइवर को साढ़े नौ साल की जेल
एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने बताया कि पुलिस ने पिछले 24 घंटे में दो मामलों में 2 किलो 546 ग्राम चरस पकडऩे में सफलता हासिल की है। जांच के दौरान यह पता चला है कि लाइट व्हीकल को नशे की सामग्री को सप्लाई करने के लिए प्रयोग किया जा रहा है। इन मामलों का संबंध कुल्लू से है। इन मामलों में पकड़ी गई नशे की सामग्री वहीं से लाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि अब इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और कोर्ट से आग्रह भी किया जाएगा कि इन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा जाए, ताकि मामले से संबंधित पूछताछ की जा सके।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…