-
Advertisement
बीजेपी ने सुक्खू सरकार पर लगाया आपदा में जेसीबी घोटाले का आरोप, कंवर बोले- जनता को बताएंगे
हमीरपुर। बीजेपी ने राज्य की सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) पर आपदा के समय जेसीबी घोटाले (JCB Scam) का आरोप लगाया है। हिमाचल के पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शुक्रवार को यहां कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेशभर में सड़कों से मलबा हटाने के लिए जो जेसीबी चला रखी है, उस काम में घोटाले की बू आ रही है। बीजेपी आम जनता के बीच इस भ्रष्टाचार (Corruption) को उजागर करेगी।
कंवर यहां बीजेपी मंडल की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने मंदिरों से लेकर स्टेज तक 10 गारंटियां (10 Guarantees) देने की कसमें खाई थीं। अब महिलाएं पूछ रही हैं कि पहले दिन जो 1500 रुपए उनके खाते में डालने की बात कही गई थी, वह कब आएंगे?
यह भी पढ़े:सुख सरकार को सीधा अल्टीमेटम, नाया स्कूल में शिक्षक भेजो वरना आंदोलन होगा
वादाखिलाफी का आरोप
कंवर ने कहा कि कांग्रेस ने हर साल 1 लाख सरकारी नौकरियां (One Lakh Govt Jobs Per Year) देने की बात की थी। 300 यूनिट बिजली देने की बात की गई, लेकिन सरकार में आने के बाद वह भी भूल गए। 2 रुपए प्रति किलो गोबर खरीदने की बात की गई, लेकिन अभी तक वह भी धरातल पर नहीं उतर पाई। 100 रुपए लीटर दूध खरीदने की बात करते रहे, वह भी कांग्रेस सरकार पूरी नहीं कर पाई। उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोगों के घरों तक पहुंचकर केंद्र सरकार की नीतियों को पहचाने और हिमाचल सरकार (Himachal Govt) की विफलताओं से अवगत को कहा। बैठक में आगामी दिनों में पार्टी के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए।