-
Advertisement
सीमेंट उद्योग बंद होने से प्रदेश सरकार को हर महीने हो रहा है 200 करोड़ रुपए का नुकसान
देहरा / कांगड़ा। सुक्खू सरकार पर पूर्व उद्योग मंत्री व बीजेपी के फायर ब्रांड नेता बिक्रम सिंह ठाकुर (BJP leader Bikram Thakur) ने जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिछले पोने दो महीने से बंद पड़े सीमेंट उद्योगों (Cement Industry) के कारण प्रदेश सरकार को 200 करोड़ रुपए हर महीने नुकसान हो रहा है। यह सुख की सरकार नहीं दुख की सरकार साबित हो रही है। जीएसटी नहीं मिल रही, सीजीसीआरए ढाबे व दुकानें भी बंद हो गईए पैट्रोल पंप बंद पड़े हैं। इन सब का नुकसान पिछले दो महीने से हो रहा है। प्रदेश सरकार कभी एक कमेटी बनाकर भेजती है तो कभी दुसरी कमेटी बनाकर भेजती उनकी मीटिंग फेल हो गई। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार इसमें लगी है की सीपीएस कैसे बनाने हैं। इनको कौन से विभाग देने है। इन बातों के पीछे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) लगे हैं।
यह भी पढ़े:सुक्खू सरकार घाटे में चल रहे बोर्ड निगमों को करेगी मर्ज, तैयार की जा रही रिपोर्ट
बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि इन्होंने एक साल के अंदर एक लाख नौकरियां देने की बात की थी। लेकिन पिछले पोने दो महीनों में एक लाख लोगों को बेरोजगार कर दिया है। इन सीमेंट उद्योगों के बंद होने की वजह से यह हानि हुई है। दोनों सीमेंट उद्योगों के लगभग तीन हजार कर्मचारी बेरोजगार हुए जबकि साढ़े सात हजार ट्रक आपरेटर्स (Truck Operators) बेरोजगार हुए हैं। बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार ट्रक आपरेटर्स के साथ खडी है यह बोला जा रहा है लेकिन ऐसा नहीं है। ट्रक आपरेटर्स की बात कोई नहीं सुन रहा है। यह केवल बिलासपुर जिला का नुकसान नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नुकसान हो रहा है।
सुक्खू सरकार को घेरते हुए बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि एक गारंटी में उन्होंने कहा था कि हर महिला को 1500 रुपए महीने के दीए जाएंगे। लेकिन अब बोल रहे हैं कि एक परिवार की सिर्फ एक ही महिला को 1500 रुपए मिलेंगे। जिससे परिवार में महिलाओं की इस सरकार ने लड़ाई करवा दी है। यह बोलते हैं कि सुख की सरकार आई है। लेकिन पोने दो महीनों में सिर्फ दुख ही मिले हैं।