-
Advertisement
हिमाचल: 26 नवंबर को होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की विधायक दल की बैठक 26 नवंबर को पीटरहॉफ शिमला में शाम 6 बजे होगी। संसदीय कार्य मंत्री की तरफ से सभी विधायकों और कैबिनेट मंत्रियों को सूचित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- हिमाचल: ओवर कॉन्फिडेंस और भीतरघात से मिली बीजेपी को हार, कांग्रेस को श्रद्धांजलि में मिले वोट
जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 24, 25 और 26 नवंबर को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक (meeting) होने जा रही है। बैठक के दौरान उपचुनाव में हुई हार के कारणों को लेकर मंथन किया जाएगा। वहीं, बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के अंतिम दिन ही विधायक दल की बैठक रखी गई है। इसके बाद 27 नवंबर को कर्मचारियों की जेसीसी की बैठक आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि जयराम सरकार के कार्यकाल में पहली बार कर्मचारियों की जेसीसी बैठक (jcc meeting) होने जा रही है। वहीं, कर्मचारी वर्ग सरकार से कई उम्मीदें लगाकर बैठा हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group