-
Advertisement
शिमला में कल आएंगे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रोड शो की तैयारियां पूरीं
शिमला। हिमाचल (Himachal) के चुनावी साल में सियासी हवाओं को बदलने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए कल बीजेपी (BJP) राष्ट्रीय अध्यक्ष शिमला आ रहे हैं। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत के लिए राजधानी शिमला (Shimla) को पूरी तरह से सजा दिया गया है। शहर में जगह-जगह जेपी नड्डा के बड़े-बड़े बैनर लगाए गए हैं। अन्नाडेल से लेकर विधानसभा होते हुए होटल पीटरहॉफ (Peterhof) तक सड़क के दोनों तरफ बीजेपी के झंडे लगाए गए हैं। विधानसभा से पीटरहॉफ तक होने वाले रोड शो (Road Show) के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं। इस रोड शो के बहाने बीजेपी शक्ति प्रदर्शन भी करेगी, ताकि आने वाले नगर निगम चुनावों (Election) और फिर विधानसभा चुनावों तक लाभ मिल सके। जेपी नड्डा के दौरे को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा (BJP State Spokesperson Randhir Sharma) ने कहा की हाल ही में देश के चार राज्यों में बड़ी जीत के बाद पहली बार राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President JP Nadda) हिमाचल आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:मंडी रोड शो में अरविंद केजरीवाल बोले, हमें एक मौका दे दे आपको अपने आप दिखेगा फर्क
कुछ तरह का होगा नड्डा का कार्यक्रम
जगत प्रकाश नड्डा कल यानि शनिवार को शिमला आगमन पर आ रहे हैं। नड्डा सुबह 10 बजे अन्नाडेल (Annadale) पहुंच जाएंगे। उसके बाद विधानसभा से ओपन जीप में नड्डा का रोड शो निकलेगा। उन्होंने कहा कि 11 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष पीटरहॉफ के ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और इस रैली (Rally) में शिमला संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता ही भाग लेंगे। बड़ी संख्या में जनता इस कार्यक्रम में भाग लेने जा रही है। जनसभा के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजेपी पदाधिकारी बैठक, विधायक दल और कोर ग्रुप की बैठकों में भाग लेंगे। इस भव्य कार्यक्रम के लिए बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन (Sanjay Tandon) भी शिमला पहुंच गए हैं। इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह पहले ही इस कार्यक्रम के लिए शिमला आ गए हैं।
बिलासपुर में कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
अगले दिन 10 अप्रैल को जेपी नड्डा शिमला से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। रणधीर शर्मा ने कहा कि शिमला ग्रामीण मंडल, अर्की मंडल अपने-अपने क्षेत्रों में उनका स्वागत करेंगे। नड्डा अर्की विधानसभा क्षेत्र के एक मंडल की बैठक भी लेंगे। इसके अलावा बिलासपुर जिले की शुरूआत में ही बिलासपुर के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद जिले की अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की शुरुआत में ही कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। नड्डा 10 अप्रैल को हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का दौरा भी करेंगे। रणधीर शर्मा ने कहा कि 11 अप्रैल को जेपी नड्डा बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
एक तरफ का रास्ता एंबुलेंस के लिए खुला रहेगा
रोड शो के दौरान दोनों तरफ की सड़कों के एक तरफ के रास्ते को एंबुलेंस के लिए खाली रखा जाएगा। राज्य भर से कोई मरीज आइजीएमसी, केएनएच या रिपन आना चाहता है तो उसको आने के लिए पहले से ही जगह छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यकर्ताओं से लेकर प्रबंधन को खासतौर पर इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रोड शो के दौरान बालूगंज से लेकर विधानसभा तक के लिए आने वाली सड़क को उस दिन बंद रखा जाएगा। आम वाहनों के लिए इसको यहां से लाने की मंजूरी नहीं होगी। एक दिन इसे पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। इस रोड शो के पूरा होने के बाद ही यहां से सामान्य लोगों को वाहन वहां ले जाने की अनुमति होगी।