-
Advertisement
सुक्खू सरकार के मिशन डिनोटिफाई पर प्रदेश भर में सड़कों पर उतरी बीजेपी, किए प्रदर्शन
शिमला। हिमाचल में सुक्खू की सरकार (Sukhu Govt) के एक्शन पर घमासान मच गया है। कांग्रेस सरकार धड़ाधड़ बीजेपी सरकार के पहली अप्रैल के बाद खोले गए नए संस्थानों और अपग्रेड संस्थानों पर चाबुक चलाकर उन्हें डिनोटिफाई (Denotify) कर रही है। जिस पर बीजेपी भड़क गई है। गुरुवार को प्रदेभर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर सुक्खू के मिशन डिनोटिफाई (Mission Denotify) का विरोध किया और जमकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बता दें कि कांग्रेस सरकार ने स्वास्थ्य, राजस्व, वन, लोक निर्माण और कृषि विभाग के कई कार्यालयों को इस बात का हवाला देते हुए बंद कर दिया हैं कि यह चुनावी फायदे के लिए बिना बजट के खोले गए हैं, जबकि बीजेपी इसे बदले की राजनीति बता रही हैं। बीजेपी ने सड़कों पर उतरकर इसका विरोध शुरू कर दिया हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: 42 दफ्तर डिनोटिफाई करने पर भड़की बीजेपी, सुक्खू सरकार को दे डाली चेतावनी
बीजेपी जिला शिमला (BJP Shimla) इकाई ने आज इसके विरोध में डीसी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन (Protest) किया और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बीजेपी ने उपायुक्त शिमला के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा। बीजेपी के जिला अध्यक्ष रवि मेहता ने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी को जनमत दिया। बावजूद इसके सरकार जनता के विरोध में कार्य कर रही है। जनता हितेषी कार्य करने के बजाय कांग्रेस सरकार जयराम सरकार द्वारा जनता के हित में लिए गए निर्णयों को डिनोटिफाई कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार (Congress Govt) ने 307 से अधिक कार्यालयों को बंद कर दिया है। विपक्ष इसे बर्दाश्त करने वाला नहीं है। बीजेपी पूरे प्रदेश में आज धरना प्रदर्शन व ज्ञापन दे रही है। यह एक सांकेतिक धरना है आने वाले समय में एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
डॉ. बिंदल ने सीएम व विधायक से मांगा जवाब
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता डॉ. राजीव बिंदल (BJP leader Dr. Rajeev Bindal) ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू व नाहन के नवनिर्वाचित विधायक अजय सोलंकी से बीजेपी शासन में खोले गए सरकारी संस्थानों को डिनोटिफाई करने पर जवाब मांगा है। साथ ही यह भी पूछा कि क्या जन सुविधा के मद्देनजर इन कार्यालयों को खोलना गलत था। डॉ. बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र में बंद किए विभिन्न सरकारी संस्थानों को लेकर कांग्रेस सरकार के इस फैसले पर अपना विरोध प्रकट किया। डॉ. बिंदल ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) व नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने नाहन विधानसभा क्षेत्र को पहला तोहफा सरकारी संस्थानों को डिनोटिफाई कर दिया है। बिंदल ने सीएम व स्थानीय विधायक से सवाल करते हुए कहा कि क्या कालाअंब में उपतहसील बनाना गलत था। क्या पटवार सर्कल बनाना गलत था या फिर पीएचसी को अपग्रेड कर अस्पताल बनाना गलत था। इन बात को सीएम व विधायक स्पष्ट करें।
सराज बीजेपी ने एसडीएम थुनाग के माध्यम से सरकार को सौंपा ज्ञापन
मंडी जिला के सराज में बीजेपी (Saraj BJP) शासन के अंतिम महीनों में खोले गए संस्थानों को कांग्रेस सरकार द्वारा डिनोटिफाई करने पर सराज बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है। सराज बीजेपी मंडल ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल (Governor) को ज्ञापन (Memorandum) भेजा। सराज बीजेपी के पदाधिकारीओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए चेताया कि अगर संस्थानों की बहाली नहीं हुई तो बीजेपी के लोग सड़कों पर उतर कर कड़ा प्रदर्शन करने से पीछे नही हटेंगें।
बिलासपुर में त्रिलोक जंबाल ने घेरी कांग्रेस सरकार
बिलासपुर। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने महज 10 दिनों के भीतर विभिन्न संस्थानों को डिनोटिफाई करने का निर्णय लिया है। वह दुर्भाग्यपूर्ण है। सदर क्षेत्र में हरलोग उप तहसील, बरमाणा पीएससी को डिनोटिफाई किया गया है। जोकि आम जनता के हितों के साथ खिलवाड़ है। गुरुवार को बिलासपुर के रौड़ा सैक्टर स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में त्रिलोक जंबाल (Trilok Jamwal) ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने निर्णय लिए हैं वह दुभार्गयपूर्ण है। प्रदेश के विकास में संस्थानों की अहम भूमिका है। बीजेपी सरकार (BJP Govt) ने विकास को प्राथमिकता दी। वहीं, कांग्रेस सरकार ने इन विकास कार्यों को लेकर बदले की भावना से कार्य करना शुरू कर दिया है।
भोरंज में बीजेपी का प्रदर्शन, कहा- बदले की भावना से काम कर रही कांग्रेस
हमीरपुर जिला के भोरंज में बीजेपी मंडल भोरंज ने मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा की अध्यक्षता में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एसडीएम के माध्यम से राज्पाल को ज्ञापन भेजा। इससे पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बस्सी चौक से एसडीएम कार्यालय तक संस्थान बंद करने के विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा, पूर्व विधायक कमलेश कुमारी, अनिल धीमान ने कहा कि बीजेपी की सरकार में कई संस्थान भोरंज में खुले थे, लेकिन कांग्रेस सरकार ने आते ही बदला बदले की भावना से इन सब संस्थानों को बंद कर दिया है। मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा ने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल महोदय से निवेदन किया है की जनहित में पुन: इन सभी संस्थानों को खोला जाए।