- Advertisement -
शिमला। बीजेपी प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना (BJP state in-charge Avinash Rai Khanna) ने माता चिंतपूर्णी सड़क निर्माण के लिए बूट पॉलिश (Shoes Polish) अभियान की शुरुआत की। पूर्व राज्यसभा सांसद और बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने पार्टी के अन्य सदस्यों और एक गैर सरकारी संगठन के स्वयंसेवकों के साथ होशियारपुर-धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत के लिए धन जुटाने के लिए यहां बंजारबाग चौक पर लोगों के जूते पॉलिश किए। खन्ना ने कहा कि सावन अष्टमी मेले से पहले होशियारपुर-चिंतपूर्णी मार्ग की खराब स्थिति के बारे में जिला प्रशासन को जागरूक करने के लिए पंजाब सरकार (Punjab Govt) को जगाने और जिला प्रशासन को जागरूक करने के लिए हमने बूट पॉलिश अभियान शुरू किया है।
उन्होंने कहा कि अभियान से जुटाई गई राशि को उक्त सड़क की मरम्मत के लिए स्थानीय नगर निगम को सौंप दिया जाएगा। 28 जुलाई से शुरू होने जा रहे सावन अष्टमी मेले के दौरान लाखों लोग इस सड़क से पैदल माता चिंतपूर्णी (हिमाचल प्रदेश के ऊना में) के पवित्र मंदिर की तीर्थ यात्रा पर जाते थे। खन्ना ने प्रशासन से मांग की कि आगामी सावन अष्टमी मेले को ध्यान में रखते हुए तत्काल सड़क की मरम्मत या निर्माण कराया जाए। खन्ना ने कहा कि इस ईश्वरीय उद्देश्य के लिए हमें जनता से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
- Advertisement -