-
Advertisement
बीजेपी आचार संहिता के बाद ही घोषित करेगी अपने उम्मीदवारों के नाम: सुरेश कश्यप
चंबा। विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) सिर पर हैं। हिमाचल की दोनों बड़ी पार्टियों ने अभी अपने प्रत्याशी फाइनल नहीं किए हैं। अब जनता का इंट्रेस्ट यह बना हुआ है कि दोनों पार्टिया किस क्षेत्र में किसी उम्मीदवार को उतारने जा रही हैं। इस संबंध में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP State President Suresh Kashyap) ने संकेत दिए हैं कि बीजेपी (BJP) कब अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने जा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी आचार संहिता के बाद ही अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के सर्वे के आधार पर जीतने वाले प्रत्याशी को ही टिकट दी जाएगी। वह चंबा में एक प्रेस वार्ता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष का हर दूसरा नेता सीएम बनने का सपना देख रहा है। पीएम मोदी का चंबा से अथाह प्रेम है। 15 दिन के अंदर पीएम का हिमाचल का यह तीसरा दौरा है।
यह भी पढ़ें:सोलन में कांग्रेसी पार्षदों ने बीजेपी संग मिल मेयर और डिप्टी मेयर के खिलाफ सौंपा अविश्वास प्रस्ताव
आशा कुमारी पर चल रहा पंजाब में केस, बेल और जेल में कोई अंतर नहीं होता: हर्ष महाजन वहीं हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए हर्ष महाजन ने कहा कि डलहौजी विधायक आशा कुमारी (Dalhousie MLA Asha Kumari) पंजाब की प्रभारी रहते हुए सुर्खियों में आ चुकी हैं। लेन-देन के मामले में उनके खिलाफ पंजाब कोर्ट में केस चल रहा है। वह बेल पर हैं। बेल और जेल में ज्यादा अंतर नहीं होता। बनीखेत में प्रेस वार्ता में हर्ष महाजन ने कहा कि कांग्रेस के पास पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के बाद कोई नेता नहीं बचा है। कांग्रेस नेता विहीन हो गई है। वीरभद्र सिंह उनके राजनीतिक गुरु थे। जब तक वह जिंदा थे, उन्होंने उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया। उनके देहांत के बाद कांग्रेस पूरी तरह बिखर चुकी है। वीरभद्र सिंह के निधन के बाद हर जिले का नेता खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बता रहा है। इससे दुखी होकर कांग्रेस को छोड़ने का निर्णय लिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group