-
Advertisement
सोलन में बोले टंडनः नगर निगम चुनावों में अनुशासनहीनता पर होगी कार्रवाई
सोलन। बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन( BJP state co-incharge Sanjay Tandon) ने कहा कि नगर निगम चुनावों में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता( Indiscipline) होगी तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी जिसको लेकर बीजेपी( BJP)की समितियों का गठन हो चुका है।सोलन में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस( Congress)का काम केवल भ्रांतियां फैलाने का है और आज भी कांग्रेस केवल शहर और गांव की जनता को सोलन नगर निगम ( Solan Municipal Corporation)के विषय में गुमराह कर रही है। जबकि बीजेपी संकल्प लेती है कि नगर निगम सोलन के कार्य क्षेत्र में सामान्य विकास किया जाएगा हर घर नल जल पहुंचाया जाएगा।उन्होंने कहा कि सोलन नगर निगम को लेकर रविवार को पार्टी अपना दृष्टि पत्र भी जारी करेगी, दृष्टि पत्र में जो भी बिंदु लिखे जाएंगे उनको संकल्प पत्र के रूप में मान्यता दी जाएगी। कांग्रेस श्वेत पत्र की बातें करती है पर श्वेत पत्र केवल उस राजनीतिक दल को चाहिए होता है जिसका धरातल पर जनता के बीच विश्वास खत्म हो जाए।
MC Election : मंडी नगर निगम में 15 वार्डों से 102 प्रत्याशी, 56 निर्दलियों में अधिकतर बागी
संजय टंडन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सोलन नगर निगम बनाने का सिर्फ वादा किया था पर वर्तमान जयराम ठाकुर( Jairam Thakur) सरकार ने नगर निगम बनाकर दिखाई। प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में 440 वाल्ट की सरकार चल रही है और अब नगर निगम सोलन में भी 440 वाल्ट की सरकार बनानी है जिससे विकास की गति बढ़ेगी। कांग्रेस नेताहीन एवं दृष्टिहीन राजनीतिक दल बनकर रह गया है, जब भी कांग्रेस सत्ता में आती है तो भ्रष्टाचार का बोलबाला बढ़ जाता है, पर जब से केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है तब से भ्रष्टाचार का एक भी मामला सामने नहीं आया है। टंडन ने कहा कि आम आदमी पार्टी का इन चुनावों में कोई भी असर नहीं रहेगा और देश को आम आदमी पार्टी के मॉडल के बारे में भी स्पष्ट नहीं हो पा रही है। बीजेपी जो कहती है वह करके दिखाती है इसलिए इन चुनावों में जो भी वादे किए जाएंगे उनको भी पूरा किया जाएगा।