-
Advertisement
हिमाचल: एक माह से लापता छात्र का शव बीएसएल जलाश्य से बरामद
सुंदरनगर। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में एक माह से लापता चल रहे छात्र का शव बीएसएल (BSL) जलाशय से बरामद हुआ है। यह शव गुरुवार को बीएसएल जलाशय से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मंडी जिला के सुंदरनगर के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले आस्तिक की काफी लंबे समय से पुलिस और परिजनों को तलाश थी।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः सिरमौर में युवक ने लगा लिया फंदा, कुछ माह पहले हुई थी शादी
बता दें कि आस्तिक गुप्ता एक निजी स्कूल में पढ़ता था और घर जाते समय अचानक से लापता हो गया था। वहीं कुछ दिन बाद उसका स्कूल बैग बग्गी के समीप नहर किनारे बरामद हुआ था। लेकिन पुलिस और परिजनों ने ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन उसका कहीं पर भी पता नहीं चला और आखिरकार एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बीएसएल जलाशय से उसका शव (Dead Body) बरामद हुआ है। जलाशय से शव मिलने के उपरांत पुलिस थाना सुंदरनगर के प्रभारी इंस्पेक्टर अंकुर शर्मा और सब. इंस्पेक्टर देवराज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवा कर परिजनों से शिनाख्त करके उनके सुपुर्द कर दिया है और आगामी कार्रवाई पुलिस द्वारा जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group