-
Advertisement
पांवटा साहिब : थ्रेशिंग मशीन से टूटे पट्टे की चपेट में आया युवक, गई जान
पांवटा साहिब। उपमंडल के अकालगढ़ छावनीवाला में गेहूं की थ्रेशिंग मशीन (Threshing Machine) का पट्टा टूटने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में दो दिन में यह दूसरी घटना है। युवक की मौत से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार शिवपुर पंचायत अकालगढ़ में गेहूं के खेत में एक परिवार के सदस्य थ्रेशिंग मशीन से गेहूं निकल रहे थे। अचानक मशीन का पट्टा टूटा और पास खड़े रघुवीर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह के छाती पर जोर से लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को गंभीर अवस्था में परिजन उसे तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : Himachal: गेहूं थ्रेसिंग करते मशीन की चपेट में आने से महिला की गई जान
बता दें कि पांवटा साहिब क्षेत्र में दो दिन में यह दूसरी घटना है जब थ्रेशिंग के दौरान महिला के बाद युवक की जान गई है। इससे पहले पुरूवाला में थ्रेशिंग मशीन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम (Police team) मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थ्रेशिंग मशीन के पट्टे के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है।