-
Advertisement
बनीखेत में फोटो खींच रहा था ब्रिटिश नागरिक, हाई वोल्टेज लाइनों की चपेट में आने से गई जान
डलहौजी। बनीखेत में हाई वोल्टेज बिजली की लाइनों की चपेट में आकर ब्रिटिश नागरिक की करंट लगने से मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ब्रिटिश नागरिक बर्फ से ढकी चोटियों की फोटो खींच रहा था, जिस दौरान वह बिजली की लाइनों की चपेट में आ गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के साथी व वाहन चालक के बयान दर्ज किए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल डलहौजी पहुंचाया है।
एक वर्ष के वीजा पर भारत भ्रमण पर आए थे दो लोग
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंग्लैंड का 71 वर्षीय ब्राउन इवान डेविस अपने एक साथी डेविड लींडर के साथ एक वर्ष के वीजा पर भारत भ्रमण पर आया हुआ था। बीते 31 मार्च को यह दोनों लोग एक टैक्सी के माध्यम से बनीखेत पहुंचे थे और एक होटल में रुके हुए थे। पहली अप्रैल को खराब मौसम के चलते यह ज्यादा स्थानों पर नहीं घूम पाए। जबकि 2 अप्रैल को उक्त दोनों का धर्मशाला जाने का कार्यक्रम था।
बैकुंठ नगर में पीर पंजाल की पहाड़ियों की ले रहा था तस्वीरें
रविवार सुबह करीब 9 बजे उक्त लोनों लोगों ने होटल से चेक आउट कर लिया था। मगर मौसम काफी अच्छा होने व धूप खिलने से उक्त दोनों लोग धर्मशाला जाने से पहले पीरपंजाल की वादियों को कैमरे में कैद करने के लिए चंबा मार्ग पर बैकुंठ नगर पहुंच गए। यहां पर दोनों एक निर्माणाधीन भवन से पीर पंजाल की पहाड़ियों की तस्वीरें खींचने लगे। इसी दौरान ब्राउन ईवान डेविस भवन के समीप से गुजरने वाली हाई वोल्टेज लाइनों के करीब पहुंच गया और तस्वीरें खींचते हुए अचानक हाई वोल्टेज लाइनों की चपेट में आकर करंट लगने से गिर पड़ा। ईवान डेविस की मौके पर ही मौत हो गई। साथी को शोर मचाने पर उनकी गाड़ी का चालक व आसपास के लोग फौरन मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसी तरह से ब्राउन ईवान डेविस के शव को एक ओर किया वहीं पुलिस को भी सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस दल फौरन मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है।