-
Advertisement
हिमाचल: रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी बुलेट लेकर भागा चोर, बेंगलुरु से घसीट लाई पुलिस
कुल्लू। बाइक चोरी (Bike Stolen) की यह कहानी एक दम फिल्मी है। चोर की चोरी और पुलिस की चाल एक दम फिल्मी मसाले से कम नहीं। वारदात परत दर परत रोमांचित करती है। घटनाक्रम के खुलासे के बाद सभी कुल्लू पुलिस (Kullu Police) को बधाई दे रहे हैं। दरअसल, पूरा मामला बुलेट चोरी (Bullet Stolen) से जुड़ा हुआ है। बीते 6 अगस्त को भुंतर (Bhunter) निवासी ने बुलेट चोरी की रपट लिखवाई। दर्ज रिपोर्ट में बताया गया कि उसकी बाइक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी थी। एक व्यक्ति उसके रेस्टोरेंट में खाना खाने के बहाने घुसा। थोड़ी देर बाद रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी बाइक को लेकर उड़ गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: यहां खड़े बसों और ट्रकों से हो रही है डीजल चोरी, ट्रक मालिक के उड़े होश
पुलिस की तफ्तीश में बेंगलुरु में निकला शख्स
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई। इस दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी बाहरी राज्य का रहने वाला है। घटना के बाद बाइक लेकर फरार हो चुका है। घटना की गंभीरता को देखते हुए केस स्पेशल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट को सौंपा गया। साइबर सेल की मदद से एसआईटी (SIT) ने आरोपी के ठिकाने के बारे में पता किया। मालूम चला कि आरोपी फिलहाल बेंगलुरु (bangalore) में है। जिसके बाद एसआईटी की टीम बेंगलुरु के लिए रवाना हुई। और आरोपी को गिरफ्तार कर हिमाचल (Himachal) लाने की कार्रवाई शुरू की।
मेरठ में छुपाई बाइक
आरोपी से पूछताछ में पता चला कि बुलेट को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ में रखा है। जिसके बारे में जानकारी जुटाई गई। भुंतर पुलिस स्टेशन से उपनिरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में टीम उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) पहुंची। बुलेट बरामद कर कुल्लू लौट गई। बहरहाल पुलिस आरोपी को रिमांड में लेने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। ताकि पता चल सके आरोपी इससे पहले कितनी वारदातों को अंजाम दे चुका है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page