-
Advertisement
हवाई जहाज से भी महंगा है यहां पर बैलगाड़ी का सफर-वजह ये रही
बैलगाड़ी का किराया हवाई जहाज (Airplane)से भी ज्यादा,सुनकर चैक गए। रूकिए, हम आपको इसके पीछे का लॉजिक बताएंगे भी तो समझाएंगे भी। आज हम बात करेंगे ऐसी जगह की जहां जाने के लिए किसी को भी बैलगाड़ी में सवार होने पर हवाई जहाज से ज्यादा किराया चुकता करना होता है। बात कर रहे हैं (Ratlam district of Madhya Pradesh) मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की। यहीं पर बिबरेड गांव ( (Bibered village)में एक मंदिर है। ऋषदेव मंदिर जाने के लिए ही लोगों को हवाई जहाज से भी ज्यादा का किराया बैलगाडी के नाम पर चुकता करना होता है।
यह भी पढ़ें: इस देश में आसमान से होती है आग की बारिश, जानिए इसके पीछे का रहस्य
यहां मंदिर तक बैलगाड़ी पर जाने के पीछे मान्यता है कि बैलगाड़ी से ऋषदेव मंदिर (Rishadeva Temple) जाने पर जीवन में सुख समृद्धि ज्यादा आती है। बहुत से लोग तो यहां आने से पूर्व ही बैलगाड़ी को बुक करा लेते हैं ताकि बाद में परेशानी का सामना ना करना पड़े। दो से तीन लोगों की संख्या का परिवार छोटी बैलगाड़ी बुक करता है, जिसका किराया करीब दो हजार होता है। वहीं, बड़ा परिवार बड़ी बैलगाड़ी तय करता है, जिसका किराया पांच से आठ हजार के बीच बैठता है। ये परंपरा वर्षों से यूं ही चली आ रही है। आप सुनकर हैरान हो जाएंगे कि जो किराया हम आपको बता रहे हैं वह मात्र 5 से 7 किलोमीटर की दूरी के लिए चुकता करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: महिलाओं में चुगली करने की आदत का क्या है राज-जानकर हो जाएंगे लोटपोट
लोग यहां वर्षभर आते रहते हैं। इसी दौरान उन्हें यहां पहुंचने के लिए बैलगाडी (Bullock cart) का इस्तेमाल करना पड़ता है। जब लोग यहां पहुंचते हैं तो उनमें से अधिकतर को पता चलता है कि मंदिर जाने के लिए बैलगाड़ी से जाना होगा। इसलिए जब वह मंदिर तक जाने का किराया पूछते हैं तो उन्हें पहली मर्तबा तो झटका भी लगता है। लेकिन बाद में वह समझ जाते हैं। इस तरह उन्हें पांच से सात किलोमीटर के बीच की दूरी का बैलगाड़ी का किराया हजारों में चुकता करना पड़ता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel