-
Advertisement
Himachal Accident : मंडी में पंडोह डैम के पास पहाड़ी से टकराई बस, चालक की मौत
मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh-Manali National Highway) पर पंडोह डैम के पास एक हादसा हुआ है। मनाली से शिमला जा रही एचआरटीसी की बस पंडोह डैम के पास अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 35 यात्री घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में दर्दनाक हादसाः मकान गिरने से मां- बेटे की मौत, पिता घायल
मृतक की पहचान 33 वर्षीय नंद किशोर के रूप में हुई है ,जोकि कोटली गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार हादसा आज दोपहर करीब एक बजे हुआ। हादसे के समय बस में 35 यात्री सवार थे। इनमें से 28 का जोनल हास्पिटल मंडी और 6 का मेडिकल कालेज नेरचौक में उपचार चल रहा है। एक यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है।
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि एक छोटा बच्चा हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है जबकि बाकी घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है। घायलों में दो विदेशी पर्यटक भी हैं जोकि इजरायल के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बस में तीन पुलिस कर्मी भी सवार थे, ये भी इस हादसे में घायल हुए हैं। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्रांरभिक जांच में बस में तकनीकी खराबी आना, हादसे का कारण माना जा रहा है। उन्होंने बताया कि तकनीकी रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगामी कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।
घायलों की मदद को आगे आए राहगीर
हादसे होने के बाद इस हाईवे से गुजर रहे राहगीर घायलों के लिए मददगार बनकर आए। औट पंचायत के प्रधान भूषण वर्मा ने बताया कि वे किसी निजी कार्य से हमीरपुर (Hamirpur) जा रहे थे तो रास्ते में हादसे को देखकर वहीं पर रूक गए और अपने साथियों के साथ घायलों की मदद शुरू की। वहीं, पंजाब (Punjab) से आए कुछ पर्यटक और अन्य लोगों ने संजीदगी दिखाते हुए घायलों की मदद करना शुरू कर दिया। बहुत से घायलों को निजी वाहनों के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया।