-
Advertisement
ऊपरी शिमला के लिए बस सेवा बंद, अटल टनल से वाहनों की आवाजाही थमी
राजधानी शिमला सहित पर प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के चलते जनसीवन पर असर पड़ा है और शीतलहर बढ़ गई है। ऊपरी शिमला में बर्फबारी के चलते कई मार्ग बंद हो गए हैं। उधर अटल टनल से वाहनों की आवाजाही एक बार फिर बंद हो गई है। मनाली-केलांग हाईवे भी बंद कर दिया गया।
***TRAVEL ADVISORY*** pic.twitter.com/wtvc3Fw4XH
— Shimla Police (@PoliceShimla) January 13, 2023
शिमला जिला में कुफरी, नारकंडा, चौपाल, खडापत्थर मार्ग पूरी तरह से बंद हैं। शिमला पुलिस ने एडवाइजरी जारी की हैं कि सड़क पर फिसलन काफी ज्यादा हैं। ऐसे में गाड़ियों को लेकर ऊपरी शिमला न आएं। कुफरी और नारकंडा यातायात के लिए बंद हो गया है। ठियोग हाटकोटी मार्ग खड़ापत्थर के पास बंद हो गया है। ऊपरी शिमला के रात के समय के सभी रूट बंद कर दिए गए हैं। एचआरटीसी प्रबंधन का कहना है कि जहां ज्यादा बर्फ गिरती है, वहां को रात के समय बसें नहीं भेजी जाएगी। सभी ड्राइवरों को इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं।
बर्फबारी के चलते अटल टनल से वाहनों की आवाजाही एक बार फिर बंद हो गई है। मनाली-केलांग हाईवे भी बंद कर दिया गया। रोहतांग, कुंजुम, बारालाचा और कुगति दर्रा में 2 से 3 फीट हिमपात होने का अनुमान है। लाहुल स्पीति पुलिस के अनुसार अटल टनल से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। टनल के आसपास भारी बर्फबारी हुई है। लिहाजा धुंधी से अटल टनल नॉर्थ पोल के बीच कई जगह हिमखंड खिसकने का खतरा है।