-
Advertisement
यूपी में जानवरों से भी प्रचार करवा रहे उम्मीदवार, कुत्तों की पीठ पर चिपकाए पोस्टर
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव होने वाले हैं और इसके लिए प्रत्याशी अपने प्रचार अभियान के दौरान हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कई जगह तो लोग इस हद तक पागल हुए पड़े हैं कि इंसानों को छोड़ कर जानवरों से ही प्रचार करवा रहे हैं। एक उम्मीदवार (Candidates) रायबरेली और दूसरा बलिया जिले में अपने प्रचार करने के लिए आवारा कुत्तों का उपयोग कर रहे हैं। ये उम्मीदवार कुत्तों पर अपने पोस्टर और पर्चे (Posters and pamphlets) चिपका रहे हैं और उन्हें इधर-उधर घूमने छोड़ रहे हैं ताकि उनका प्रचार हो सके।
यह भी पढ़ें:बिल्ली के साथ खेलने की कोशिश कर रहा कुत्ता, लास्ट में दिया ऐसा रिएक्शन, लोगों ने किए खूब ट्वीट
इनमें से एक उम्मीदवार का कहना है कि आदर्श आचार संहिता में ऐसा कोई नियम नहीं है जो हमें प्रचार के दौरान आवारा कुत्तों (Street dogs) का उपयोग करने से रोकता है। हम किसी भी तरह से जानवर को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं। दरअसल, हम कुत्तों को हर दिन भोजन कराते हैं। यह एक उत्तम विचार है और मतदाता इस तरह के नवाचारों के प्रति आकर्षित होते हैं। इन कुत्तों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसे लेकर पशु प्रेमियों ने आवाज उठाई है और कहा कि यह एक गंभीर दंडनीय अपराध की तरह है।
यह भी पढ़ें:‘कांव-कांव’ नहीं ‘हाय-हेलो’ बोलता है ये कौआ, लोग बोले – ये पोपट जैसा निकला
एनिमल एक्टिविस्ट रीना मिश्रा ने कहा, ‘अगर चुनाव के दौरान इसी तरह के स्टिकर किसी आदमी के चेहरे पर चिपकाए जाएं तो उसे कैसा महसूस होगा? कुत्ते विरोध नहीं कर सकते, इसलिए हमें उनके साथ इस तरह से व्यवहार करने का कोई औचित्य नहीं है। जो प्रत्याशी चुनाव प्रचार के इस तरीके का सहारा ले रहे हैं, उनके खिलाफ पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।’ सोशल मीडिया पर लोग कुत्तों के साथ इस तरह के व्यवहार का कड़ा विरोध कर रहे है।