-
Advertisement
हिमाचल में दर्दनाक हादसा, नाले में गिरी कार, मंडी निवासी की मौत
मंडी। पंडोह (Pandoh) के साथ लगती ग्राम पंचायत स्योग में एक कार के नाले में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना दोपहर करीब एक बजे की है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय उच्च मार्ग कुल्लू-मंडी पर पंहोड में एक कार स्योगी नाला में जा गिरी, जिससे कार में सवार मंडी (Mandi) निवासी योग राज उम्र 55 वर्ष की मौत हो गई। पंडोह पुलिस चौकी प्रभारी नायरण ठाकुर ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: जीप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, खाई में गिरी गाड़ी; फॉरेस्ट गार्ड घायल
महीने में एक बार जरूर होता है हादसा
स्थानीय लोगों के अनुसार इस स्थान पर महीने में कोई न कोई हादसा जरूर होता हैं। पुल की एक तरफ रेलिंग न होनाए हादसे का सबसे बड़ा कारण है। लोगों का कहना है कि अगर रिल्लिंग होती तो शायद व्यक्ति की मौत न होती। पंडोह मंडी मार्ग पर सफ़र करना आजकल खतरे से खाली नहीं। फोरलेन के काम की वजह से यह सारी समस्या हैं। कंपनिया व प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है। स्थानीय पंचायत प्रधान बीना महंत व बीडीसी सदस्य खेम चंद ने लोक निर्माण विभाग से इस पुल पर रेलिंग लगाने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है और कहा कि मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page