-
Advertisement
कुल्लू: बेकाबू कार सड़क पर पलटी; एक की मौत, दूसरा घायल
कुल्लू। कुल्लू जिले में शनिवार देर रात एक कार बेकाबू होकर सड़क पर पलट (Uncontrolled Car Overturns in Kullu ) गई। इस हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत (Youth Died) हो गई, जबकि घायल है। मृतक युवक का नाम युवक ईशांत (19) पुत्र राजकुमार, निवासी इनर आखाड़ा बाजार कुल्लू बताया गया है। जानकारी के अनुसार कार रामशिला-भेखली व्यासर सड़क पर पलटी। चालक ने कार पर नियंत्रण खो दिया था। हादसे (Accident) में घायल दोनों युवकों को पीछे आ रहे स्कूटी सवारों ने क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल ईशांत की मौत हो गई। दूसरे घायल युवक अनीश का उपचार जारी है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग
हादसे में घायल दूसरे युवक का नाम अनीश सूद बताया जाता है, जो कार चला रहा था। थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार ईशांत और अनीश दोनों घूमने निकले थे। शिकायत में कहा गया है कि अनीश बहुत तेजी से कार ड्राइव कर रहा था। इसी लापरवाही के कारण कार बीच सड़क पर पलट गई। शिकायत में अनीश सूद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
यह भी पढ़े:हरोली के भदसाली में कार ने बाइक को मारी टक्कर, 1 की मौत