-
Advertisement
हिमाचल: शराब के नशे में चला रहा था स्कूली बच्चों की गाड़ी, फिर हुआ कुछ ऐसा
सुंदरनगर। शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल के बच्चों (School Students) के लिए अभिभावकों द्वारा अपने स्तर पर लगाई गई टैंपो ट्रैवलर के चालक (Driver) ने मंगलवार को शराब के नशे में वाहन को तेज गति से दौड़ाया, जिस कारण ट्रैवलर में सवार स्कूली बच्चे सहम उठे। इस दौरान अभिभवकों ने चालक को रोककर पुलिस बुलाई और पुलिस ने टैंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज़ कर कर्रवाई शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, दो की मौत, आधा दर्जन श्रद्धालु घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के हंडेटी और खरीहड़ी के अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल छोड़ने और छुट्टी होने पर स्कूल से लाने के लिए अपने स्तर पर टैंपो ट्रैवलर गाड़ी की थी। रोज की तरह चालक हरी सिंह बच्चों को सुबह स्कूल लेकर गया। छुट्टी होने पर उसने बच्चों को गाड़ी में बिठाया। उसके उपरांत उसने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी। गाड़ी में सवार बच्चों ने बार बार उसे गाड़ी को धीमी गति में चलाने का अनुरोध किया, परंतु उसने बच्चों की बात पर कोई गौर नहीं किया और वाहन को तेज गति में चलाता रहा। हंडेटी पहुंचने पर सारे बच्चे गाड़ी (School Vehicle) से नीचे उतरे और रोने लग पड़े। इस दौरान वहां मौजूद अभिभवकों ने गाड़ी को वहीं रोका और चाबी ले ली। नशे में धुत चालक गाड़ी की चाबियां मांगता रहा, परंतु अभिभावको ने पुलिस को बुलाया। इस दौरान सड़क पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। अभिभावकों ने इस तरह से शहर में वाहन चलाने वाले लोगों की जांच की मांग भी उठाई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…