-
Advertisement
CBSE ने जारी की डेटशीट, चार मई से शुरू होंगे 10वीं-12वीं के बोर्ड Exam
यानी सीबीएसई ने बोर्ड एग्जाम की डेटशीट (CBSE Board Exam Datesheet) जारी कर दी गई है। सीबीएसई की डेटशीट के मुताबिक 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम (10th and 12th Borad Exam) चार मई से शुरू होंगे, जबकि 11 जून को आखिरी बोर्ड परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा चार मई से शुरू होगी और 11 जून को आखिरी परीक्षा (Exam) आयोजित करवाई जाएगी। इसके अलावा दसवीं की वार्षिक परीक्षाएं चार मई से सात जून तक चलेगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) ने आज सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के बोर्ड परिक्षाओं की डेटशीट जारी की।
यह भी पढ़ें: सरकार LIC की हिस्सेदारी बेचेगी तो इससे आप पर क्या असर पड़ेगा, जानने के लिए पढ़ें
Date-sheet of @cbseindia29 board exams of class X.
Wish you good luck!#CBSE pic.twitter.com/o4I00aONmy— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) February 2, 2021
सीबीएसई के शेड्यूल के मुताबिक 10वीं की अधिकतर विषयों की परीक्षा सुबह 10:30 बजे शरू होगी और दोपहर 1:30 बजे परीक्षा चलेगी। इसके अलावा 12वीं की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होंगी। पहली शिफ्ट मॉर्निंग रहेगी और दूसरी शिफ्ट ईवनिंग होगी। मॉर्निंग शिफ्ट में एग्जाम 10:30 से 1:30 बजे तक चलेगा, जबकि ईवनिंग शिफ्ट में एग्जाम 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे होगा। डेटशीट सीबीएसई की बेवसाइट पर भी उपलब्ध है। छात्रों को उत्तर पुस्तिका 15 मिनट पहले दे दी जाएगी। सीबीएसई की डेटशीट जारी करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने रमेश पोखरियाल निशंक कहा कि ‘हमने कोशिश की है कि परिक्षाओं के बीच में छात्रों को तैयारी का समय भी मिले’।