-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/05/Shimla-Police-2.jpg)
हिमाचलः बिना नंबर वाली स्कूटी से मिली नशे की इतनी बड़ी खेप, चौंक गई पुलिस
शिमला। राज्य कर एवं आबकारी विभाग (State Tax & Excise Department) के एक प्रवक्ता ने बताया कि विभाग को अवैध शराब के खिलाफ की गई कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। विभाग ने एक गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर जिला शिमला (Shimla) के गांव प्रेमनगर, कोकू नाला गुम्मा में कार्रवाई अमल में लाते हुए 624 बोतल देसी शराब, 48 बोतल अंग्रेजी शराब और 60 बोतल बीयर बरामद की है। उन्होंने बताया कि जिला शिमला के आबकारी विभाग (Excise Department) के उपायुक्तए सहायक आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल हाईकोर्ट ने लगाई निचली अदालत के फैसल पर मुहर, शराब तस्करी के अरोपी किए बरी
विभाग के पास काफी समय से इस क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इस कार्रवाई में विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की गई और आबकारी अधिनियम 2011 की धारा 39 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में पुलिस स्टेशन कोटखाई में एफआईआर (FIR) दर्ज की है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री व संचालन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
स्कूटी सवार एक किलो 206 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार
मंडी। बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी पर सवार होकर भारी भरकम चरस की खेप लेकर जा रहा तस्कर पुलिस (Police) के हत्थे चढ़ा है। जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस की टीम ने थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पुरूषोतम धीमान के निर्देशों पर मंडी-कमांद सड़क पर गौसदन के पास नाका लगा रखा था। नाके के दौरान जब बीना नंबर प्लेट वाला एक स्कूटी सवार आया तो पुलिस को देखकर हड़बड़ाने लगा। पुलिस ने उसे जांच के लिए रोका तो स्कूटी से चरस (Chars) की भारी भरकम खेप बरामद हुई।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: सड़क हादसे में एक की मौत, नशा तस्कर को 7 साल की जेल
तोलने पर यह खेप 1 किलो 206 ग्राम निकली। पुलिस ने तुरंत प्रभाव से स्कूटी सवार को हिरासत में ले लिया। पकड़ा गया व्यक्ति विक्रम चंद पुत्र चमार निवासी गांव तराईला डाकघर बल्ह तहसील पधर जिला मंडी (Mandi) का रहने वाला है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।