-
Advertisement

क्या आपने शातिर चोरनी देखी है, नहीं तो वीडियो में देखें कैसे करती है बड़ा खेल
Last Updated on April 13, 2022 by sintu kumar
आंखों के सामने चोरी करने वाली शातिर चोरनी शायद ही आपे कभी देखी हो। लेकिन इससे जुड़ा वीडियो देखकर आप खुद समझ जाएंगे, कि कैसे बड़ा खेल कर गई, ये वाली शातिर चोरनी। लेकिन उसकी चालाकी उन्हीं पर भारी पड़ गई। सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा हुआ एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक महिला और उसका पति ज्वैलरी शॉप में घुसते हैं और एक महंगे गहने पर हाथ की सफाई करते हैं। हालांकि, उनकी सारी चालाकी सीसीटीवी में कैद हो गई है।
यह भी पढ़ें- कच्चा बादाम के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नींबू वाला, यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला अपने पति के साथ सज-धजकर एक ज्वैलरी शॉप में आती है। उसके साथ एक बड़ा गिफ्ट बॉक्स भी नजर आ रहा है। उनकी हरकतों से ही लग रहा है कि वो बड़ा हाथ मारने की तैयारी करके आए हैं। जैसे ही दुकानदार गहने लेने के लिए जाता है महिला इधर-उधर देखकर ज्वैलरी को गिफ्ट बॉक्स से ढक देती है। लेकिन ये सब कुछ सीसीटीवी में कैद होकर रह गया। जिससे उनकी पोल खुल गई।