-
Advertisement
अब हिमाचल में होमगार्ड बिना ब्रेक 12 महीने कर सकेंगे अपनी ड्यूटी
मंडी। होमगार्ड के जवानों (Home Guard Jawans) को बिना किसी ब्रेक के साल के 12 माह की ड्यूटी दी जाएगी। यह घोषणा सीएम जय राम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने आज मंडी जिला के सुंदरनगर में हिमाचल प्रदेश राज्य गृह रक्षक कल्याण संघ द्वारा आयोजित होमगार्ड जवानों के राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए की। सीएम ने कहा कि प्रदेश में कुल 12 बटालियनों में लगभग 8,000 होमगार्ड जवान हैं। उन्होंने कहा कि होमगार्ड के जवान सभी जिलों में पुलिस के सहायक के रूप में तैनात हैं और किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में आपातकालीन बल के रूप में कार्य करते हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल पुलिस कांस्टेबल बने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र लेने से पहले करना होगा ये काम
उन्होंने कहा कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में (In Emergency) नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस और सेना सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों की सहायता के लिए बॉम्बे प्रांत में 1946 में होमगार्ड की स्थापना की गई थी। उन्होंने कहा कि देश के आजाद होने के बाद 1962 में होमगार्ड संगठन का पुनर्गठन किया गया और तब से होमगार्ड के जवान विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि नागरिकों में सेवा भावनाए साहस और देशभक्ति की भावना जागृत करनेए कानून व्यवस्था बनाए रखने और राज्य के सामाजिक-आर्थिक सुधार (Socio-Economic Reforms) के उद्देश्य से 1962 में हिमाचल प्रदेश में होमगार्ड संगठन की स्थापना की गई थी।
जय राम ठाकुर ने कहा कि छठे वेतन आयोग (6th pay commission) की सिफारिशों को सभी कर्मचारियों के लिए लागू कर दिया गया है, जिससे राज्य के लाखों कर्मचारी लाभान्वित हुए है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में एक जनवरीए 2016 से 31 दिसंबर, 2021 तक का एरियर (arrears) देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यदि होमगार्ड के जवानों को जिला या राज्य के बाहर तैनात किया जाता है, तो उन्हें प्रति दिन 60 रुपए की दर से दैनिक भत्ता दिया जाता है। उन्होंने कहा कि नया वेतनमान लागू करने से होमगार्ड जवानों के पारिश्रमिक भत्ते में भी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि नए वेतन फार्मूले के अनुसार मूल वेतन पर 31 प्रतिशत डीए (31 percent DA) और 30 रुपए धुलाई भत्ता भी शामिल है।
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने गृह रक्षा विभाग में मानद पदों पर तैनात होमगार्डों के रैंक भत्ते में भी वृद्धि की है। कंपनी कमांडर (Company Commander) से लेकर सेक्शन लीडर तक का रैंक भत्ता बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि अब कंपनी कमांडर को 30 रुपए की जगह 50 रुपए, सीनियर प्लाटून कमांडर व प्लाटून कमांडर को 24 रुपए की जगह 40 रुपए, हवलदार को 18 रुपए की जगह 30 रुपए और सेक्शन लीडर को 12 रुपये की जगह 20 रुपए रैंक भत्ता प्रतिदिन मिलेगा। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश होमगार्ड वेल्फेयर एसोसिएशन (Home Guard Welfare Association) ने सीएम को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1.51 लाख का चेक भी भेंट किया। सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि सीमए जय राम ठाकुर के सशक्त नेतृत्व में राज्य सरकार ने समाज के हर वर्ग का कल्याण सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों को उनका पूरा बकाया समय पर उपलब्ध करवाया गया है। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश होमगार्ड्स वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष दुर्गा दास ने सीएम का स्वागत किया।