-
Advertisement
हिमाचल बजट: 30 हजार नई नौकरियां, डाक्टरों के 500 पद होंगे सृजित, और भी बहुत कुछ
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने अपने बजट भाषण में 30 हजार नई नौकरिया (Jobs) देने का ऐलान किया है। वर्ष 2022 में विभिन्न विभागों में 30 हजार पद भरकर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इनमें आशा कार्यकर्ता, आशा फेसिलिटेटर, पैरा फीटर, मल्टी टॉस्क वर्कर, शिक्षा विभाग, पुलिस, बिजली बोर्ड, एचआरटीसी, पशुपालन, शहरी निकाय, पंचायत सचिव इत्यादि विभागों में रोजगार दिया जाएगा। आगामी वित्त वर्ष में गृह रक्षकों की नई भर्ती करने की घोषणा। आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए पे-स्लिप देना अनिवार्य कर दिया गया है। श्रम विभाग इन दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चत करेगा।
यह भी पढ़ें:Himachal Budget: आंगनबाड़ी-आशा वर्कर, वाटर कैरियर, जल रक्षकों सहित इनका बढ़ा मानदेय
स्वास्थ्य क्षेत्र में नए पद सृजित किए
सीएम जयराम (CM Jai Ram Thakur) ने कहा कि कोविड काल में डॉक्टरों ने बेहतर सेवाएं दी हैं। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृड़ करने के लिए चिकित्सा अधिकारियों के 500 नए पद सृजित किया जाएगा। इसके बाद 2400 डॉक्टरों के कुनबे में लगभग 2900 डॉक्टर हो जाएंगे। इससे दूर दराज के क्षेत्रों में चिकित्सकों की कमी दूर होगी। साथ ही सीएम जयराम ठाकुर ने बजट भाषण में हिमाचल में सीएम जयराम मोबाइल क्लीनिक योजना शुरू करने की घोषणा की है। यह योजना पायलट के आधार पर सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में शुरू होगी।
हिमकेयर योजना में जेल बंदी भी शामिल होंगे
स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 2752 करोड़ का ऐलान किया गया है। इसके तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मोबाइल क्लीनिक चलेगा। इसमें बेसिक स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी। डॉक्टर अपनी टीम के साथ गांव में लोगों को चिकित्सा सुविधा दी जाएगी। डॉक्टर एक पारिवारिक डॉक्टर की तरह काम करेगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी इस योजना को पायलट आधार पर शुरू किया जा रहा है। अगर इसके परिणाम अच्छे रहे तो इसे बड़े स्तर पर शुरू होगा। हिमकेयर योजना में जेल बंदी भी शामिल होंगे। कोविड के लिए विगत सालों में बेहतर चितिस्ता सुविधा देने में डॉक्टरों का योगदान रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं पर आगमी वित्त वर्ष में 2752 करोड़ की राशि रखी गई है। प्रदेश में स्वस्थ्य सेवाओं को देखते हुए डॉक्टरों के कैडर को 2400 से बढ़ा कर 2900 किया जाएगा। टांडा मेडिकल कॉलेज में पेट स्कैन और हमीरपुर नाहन मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब की स्थापना 20 करोड़ की लागत से की जाएगी।
यह भी पढ़ें:पुरानी पेंशन बहाल होने से कितना होगा फायदा, एक क्लिक पर जाने पूरा गणित
हिमकेयर कार्ड अब तीन साल में रिन्यू होगा
हिमकेयर कार्ड रिन्युल अवधि बढ़ाई। हिमकेयर कार्ड (Himcare Card) अब एक नहीं तीन साल में रिन्यू होगा। पंजीकरण अब पूरे वर्ष होगा। पहले यह 1 साल थी। सीएम जयराम मोबाइल क्लीनिक योजना शुरू करने की घोषणा। क्लीनिक मोबाइल योजना में डॉक्टर पारिवारिक तौर पर काम करेगा। 50 और एंबुलेंस खरीदी जाएंगी।
यह भी पढ़ें- Himachal Budget: हिमाचल की महिलाओं को मिलेंगे मुफ्त तीन गैस सिलेंडर, पुराने उपभोक्ताओं को भी तोहफा
इन अध्यापकों का बदला पदनाम
बीएड और टेट पास शास्त्री और एलटी अब टीजीटी और स्कूल प्रवक्ता न्यू भी प्रवक्ता कहलाएंगे। टीजीटी से प्रवक्ता बने अध्यापकों को एक विकल्प दिया जाएगा। यह अध्यापक लंबे वक्त से मांग उठा रहे थे। कौशल आपके द्वार योजना शुरू करने की घोषणा। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस का रिस्पोंस टाइम कम करने के मकसद से 198 एंबुलेंस चलाई जा रही है। इसके लिए 50 नई एंबुलेंस खरीदी जाएगी। इस पर 15 करोड़ खर्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:Himachal Budget: जिला परिषद अध्यक्ष से लेकर पंचायत वार्ड मेंबर तक सभी को बड़ा तोहफा
मेडिकल डिवाइस पार्क में 10 हजार को रोजगार
मेडिकल डिवाइस पार्क का कार्य 2022.23 में शुरू कर दिया जाएगा। इस पार्क के बनने से 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इस पार्क के निर्माण पर 332 करोड़ व्यय किए जाएंगे। सीएम ने कहा कि इस पार्क को केंद्र पहले ही स्वीकृत कर चुकी है।सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के महत्वपूर्व पर्यटन स्थल को जोड़ने वाली सड़कों का रखरखाव 5 के बजाय 3 साल में किया जाएगा। इससे सैलानियों सहित स्थानीय लोगों को भी बेहतर सड़कों की सुविधा मिलेगी। सड़कों की उम्र व गुणवत्ता बढ़ाने के लिए जियो सिंथेटिक तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। बर्फ को पिघलाने के लिए कैल्शियम क्लोराइड का इस्तेमाल किया जाएगा।
खिलाड़ियों की डाइट बनी हुई दोगुनी
सीएम जयराम ने अपने बजट भाषण में शराब की बोतल पर एक रुपए अतिरिक्त सेस लगाने की घोषणा की है। सीएम ने इंडोर व आउटडोर खेलों को बढ़ावा देने का ऐलान किया। उन्होंने विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों की डाइट.मनी 120 रुपए से बढ़ाकर 240 रुपए करने तथा प्रदेश से डाइट.मनी 200 से बढ़ाकर 400 रुपए करने का ऐलान किया है।
75 गांवों को दिलाई जाएगी अलग पहचान
उन्होंने कहा कि विशिष्ट पहचान वाले 75 गांव चिंहित किए है। इनको पहचान दिलाने के लिए योजना बनाई जाएगी। इसके लिए 2 करोड़ से सांस्कृतिक कोष की घोषणा की गई।
कलाकार लता मंगेशकर पुरस्कार से होंगे सम्मानित
प्रदेश के कलाकारों को स्वर कोकिला लता मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा। सीएम जयराम ने कहा कि किन्नौर जिला में भू-स्खलन अलर्ट प्रणाली शुरू की जाएगी। इसके लिए डीपीआर बनाकर केंद्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को भेजी जाएगी। नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग को आवश्यक बल उपलब्ध कराया जाएगा।
हिमाचल में पांच बड़ी पेयजल योजनाओं का ऐलान
हिमाचल में पांच बड़ी पेयजल योजनाओं का ऐलान किया गया। इनके बनने से लगभग 1,25,000 लोग लाभान्वित होंगे। इसी तरह सिंचाई क्षेत्र के लिए भी पांच बड़ी योजनाओं के लिए बजट की घोषणा की गई। मल निकाली से अलग-अलग शहरों को बजट के प्रावधान का दावा किया गया। प्रदेश की 3615 पंचायतों में से 59 अभी अभी सड़क सुविधा से महरूम है। इनमें से 20 सड़कों को आगामी वित्त वर्ष में सड़कों से जोड़ दिया जाएगा। आगामी वित्त वर्ष में 2022-23 में 60 किलोमीटर सड़क पर ब्लैक स्पॉट ठीक किए जाएंगे।
पूरा बजट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें …Himachal Budget-2022