-
Advertisement
सीएम जयराम बोले: जोइया मामा ने अपना फर्ज निभा दिया, अब भांजे-भांजियों की बारी
शिलाई। सिरमौर जिला में शनिवार को हाटी धन्यवाद रैली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के पंडाल में “हाटियों का मामा कैसा हो, जयराम ठाकुर जैसा हो” का नारा भी खूब गूंजा। हालांकि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) पहले भी कह चुके हैं कि वो सिरमौर वालों के मामा हैं, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के समक्ष ये नारा सतौन की रैली के पंडाल में भी खूब गूंजा। इस दौरान जनता को संबोधित करने आए सीएम जयराम ठाकुर ने भी कहा कि हाटी आंदोलन से अब मेरा रिश्ता मामा भांजे का रिश्ता बन चुका है। यह रिश्ता सच में मेरे लिए भावनात्मक है। उन्होंने कहा कि मैंने हर स्तर पर हाटी समुदाय के अधिकार पूर्ण करने की लड़ाई लड़ी है अब समय हाटी समुदाय (Hati community) के रिश्ते निभाने का है और यह रिश्ता पुरा सिरमौर साथ चाहिए तभी पूर्ण होगा। इस दौरान सीएम जयराम ने कहा कि देश में मोदी-शाह (Modi – Shah) की जोड़ी के कारण हाटी समुदाय को न्याय मिला है। 55 वर्षों की लड़ाई और इस समाज क्षेत्र का दर्द केवल मोदी अमित शाह ने समझा। यह मुद्दा डबल ईंजन की सरकार के कारण ही सफल हो पाया है। सिरमौर से हमारा अलग नाता है। उस नाते को पूर्ण करने की जिम्मेवारी इसको आगे बढ़ाने का जिम्मा सिरमौर के हाथों में है। इस बार सिरमौर सारा का सारा चाहिए आधा अधूरा नहीं।
यह भी पढ़ें:सिरमौर में गरजे अमित शाह: बोले- हरी और लाल टोपी के दिन गएए सब बीजेपी की हैं
उन्होंने कहा की सिरमौर ने जो मांगा वो हमने किया जितना विकास हमारी सरकार ने सिरमौर (Sirmaur) में किया, किसी भी शासन काल किसी भी सरकार ने नही किया। सिरमौर का हमारी दृष्टी में विशेष स्थान है। सिरमौर के हर क्षेत्र का समान विकास और हर तरीके के विकास कार्य डबल इंजन की सरकार ने किए हैं। उन्होंने कहा कि बलदेव तोमर, सुरेश कश्यप (Baldev Tomar, Suresh Kashyap) ने हाटी आंदोलन के नियमित को विशेष भुमिका निभाईं है। उनकी चिंता के कारण ही हमे भी इस आंदोलन को गंभीरता से लेना पड़ा। अमित शाह जी से जब हमारी बात हुई तभी में आश्वासत हो गया था की मुद्दा पूर्ण हो जायेगा। इसके पीछे कारण अमित शाह की कही बात पत्थर की लकीर होती है। उन्होंने कहा कि यह 3 पीढ़ियों का संघर्ष मोदी अमित शाह की जोड़ी से पूर्ण करवाया है।
हिमाचल में दो तिहाई बहुमत से बनेगी बीजेपी की सरकार
हिमाचल में चुनाव की तारीखों के ऐलान के एक दिन बाद गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उनहोंने दावा किया कि इस बार बीजेपी हिमाचल की दो तिहाई सीटों पर जीत हासिल कर रिवाज बदलेगी और सरकार रिपीट करेगी। शाह ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि चुनाव के नतीजों के दिन कांग्रेसियों को दूरबीन लेकर ढूंढना पड़ेगा। अमित शाह ने कहा कि हिमाचल में हर पांच साल में सरकार बदलती है लेकिन इस बार हिमाचल में भी पड़ोसी राज्य उत्तराखंड की तरह रिवाज बदलेगा और प्रदेश में बीजेपी की सरकार रिपीट होगी। अमित शाह ने दावा किया कि हिमाचल में बीजेपी दो तिहाई सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group