-
Advertisement
सीएम जयराम बोले: मंडी में हुई मोदी रैली के बाद हिमाचल में बंद हुई विरोधियों की उछल कूद
मनाली। हिमाचल में विपक्ष की उछल कूद मंडी में हुई मोदी रैली (Modi Rally) के बाद पूरी तरह से बंद हो गई हैं। यह बात सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने मनाली में विंटर कार्निवाल का उद्घाटन करने के बाद जनता को संबोधित करत हुए कही। सीएम जयराम ने कहा कि मंडी (Mandi) में सरकार के चार साल पूरा होने के उपलक्ष्य में हुई रैली के बाद विरोधियों की उछल कूद बंद हो गई है। उन्होंने ये भी कहा कि वर्ष 2022 में बीजेपी फिर से सरकार बनाएगी। जयराम ठाकुर ने कांग्रेस (Congress) पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष को सरकार के काम नजर नही आ रहे हैं। हिमाचल में बीजेपी सरकार सेवा के कार्य में जुटी है। हर वर्ग का ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस घोटालों व घपलों को विकास मानती है। उन्होंने तीखे लहजे में कहा कि हम बोलने पर आए तो कांग्रेस को जवाब देना मुश्किल हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: मोदी रैली में भीड़ जुटाने वाले सीएम जयराम नये साल की भीड़ से खासे चिंतित, कही ये बात
इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने पर्यटन नगरी मनाली (Manali) में राष्ट्रीय विंटर कार्निवाल (National Winter Carnival) (शरदोत्सव) का शुभारंभ माता हिडिंबा की पूजा-अर्चना के साथ किया। पांच दिवसीय इस कार्निवाल के शुभारंभ अवसर पर मनाली के मालरोड में ऊझी घाटी के महिला मंडल की महिलाओं ने झांकियां पेश कर पर्यटकों को अपनी पारंपरिक संस्कृति से रू-ब-रू करवाया। दो से छह जनवरी तक चलने वाले इस शरदोत्सव के पहले दिन सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की जाएगी। इसमें स्थानीय कलाकारों के साथ अन्य जिलों के सांस्कृतिक दल प्रस्तुति देंगे। इस बार कार्निवाल में मुख्य आकर्षण महिलाओं का फैशन शो, लोकनृत्य, वायस ऑफ कार्निवाल, शरद सुंदरी प्रतियोगिता, रस्साकशी, होरन और महिलाओं की नाटी रहेगी। इसके अलावा लोगों और सैलानियों के मनोरंजन के लिए मनाली के मालरोड में हिमाचली व्यंजन, स्थानीय वाद्य यंत्र, लोकनृत्य, हथकरघा एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी, कुल्लवी नाटी और तंबोला आदि भी आयोजित किए जाएंगे। इस बार कोरोना के चलते बाहरी राज्यों के कलाकार और सांस्कृतिक दल शामिल नहीं होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…