- Advertisement -
शिमला। अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सचिवालय तक पहुंच चुके सैंकड़ों शिक्षकों को सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने पक्का समाधान निकाले जाने का आश्वासन दिया है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार जल्द ही एसएमसी पॉलिसी में नए प्रावधान करेगी। ताकि इन शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार यह भी सुनिश्चित कर रही है कि रेगुलर शिक्षक के आने पर इन शिक्षकों को अपना पद या स्थान ना छोड़ना पड़े। बता दें कि आज प्रदेश भर से सैंकड़ों की संख्या में एसएमसी शिक्षक (SMC Teachers) सचिवालय के बाहर इक्ट्ठा हुए थे। यह लोग सीएम जयराम से मिलने पहुंचे थे। जिसके चलते सीएम जयराम खुद इन मिलने के लिए सचिवालय से बाहर आए और उन्हें आश्वासन दिया कि वह चिंता ना करें।
सरकार उनके लिए स्थायी समाधान निकालने का प्रयास कर रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि इन शिक्षकों को कुछ समय के लिए सरकार पर विश्वास रखना चाहिए। वहीं उन्होंने शिक्षकों को कैजुअल और मेडिकल लीव का प्रावधान आगामी कैबिनेट में करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार शिक्षकों के साथ है और शिक्षकों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीटीए, पैट और पैरा शिक्षकों को कांग्रेस सरकार ने चौराहे पर छोड़ दिया था। हमने सुप्रीम कोर्ट तक उनके पक्ष में लड़ाई लड़ी। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार एसएमसी नीति (SMC Policy) का अध्ययन कर रही है। इन शिक्षकों के लिए कानून के तहत नीति में क्या प्रावधान किया जा सकता है, उस पर काम जारी है।
- Advertisement -