-
Advertisement

रक्षा मंत्री से मिले सीएम जयराम, छावनी क्षेत्र के लोगों की इस समस्या का मांगा समाधान
नई दिल्ली। सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur) ने सोमवार सुबह नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defence Minister Rajnath Singh)से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने केंद्रीय मंत्री को कांगड़ा जिले में योल छावनी क्षेत्र में रहने वाले लोगों की लंबे समय से लंबित मांग से अवगत कराया और योल छावनी के कुछ क्षेत्र की डी-नोटिफिकेशन ( De-notification)करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि मंत्रालय के पास अधिसूचना लंबे समय से प्रतीक्षित थी।
यह भी पढ़ें: #InternationalWomensDay:सीएम जयराम दिया महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने का संदेश
जयराम ने केंद्रीय मंत्री से नाहन के समीप पीएमजीएसवाई के तहत बनोग से धकियारी तक सड़क निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इस सड़क का 300 मीटर क्षेत्र रक्षा क्षेत्र में आता है। राज्य सरकार लंबे समय से एनओसी के लिए अनुरोध कर रही है और जिसके चलते निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है। राजनाथ सिंह ने इस मामले को सुना और सीएम को दोनों मुद्दों को एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में निपटाने का आश्वासन दिया, जिसकी अध्यक्षता 15 दिनों के भीतर होनी है और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और सीएम भी इस बैठक में भाग लेंगे। उन्होंने सभी विकासात्मक मामलों में राज्य सरकार को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। इसके बाद सीएम जयराम ने केंद्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की। इस दौरान वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी उपस्थित थे।