- Advertisement -
मंडी। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने सदर विधायक अनिल शर्मा (Anil Sharma) को एक बार फिर से पार्टी के लिए काम करने का निमंत्रण दिया है। जयराम ठाकुर का कहना है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में उनके बेटे ने कांग्रेस (Congress) के टिकट पर चुनाव लड़ा तो एक पिता की मजबूरी हमें समझ आई, लेकिन इन चुनाव में तो उनका कोई बेटा नहीं है, तो फिर वे क्यों नहीं पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। आज मंडी शहर के रामनगर वार्ड में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने आए सीएम जयराम ठाकुर ने अनिल शर्मा पर जमकर जुबानी हमले बोले। जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी की जनता से सुखराम (Sukhram) परिवार को काफी कुछ दिया है। उन्होंने विजन वाले बयान पर फिर तंज कसते हुए कहा कि अनिल शर्मा का विजन दिमाग से कब बाहर निकलेगा, इसका पता नहीं। यदि विजन निकल नहीं रहा तो फिर कागज पर लिख ही दें दें तो हम उस पर काम करना शुरू करें। उन्होंने कहा कि कायदे से अनिल शर्मा बीजेपी के विधायक हैं और बीजेपी (BJP) नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके लिए वोट मांगें हैं, इसलिए अनिल शर्मा को भी पार्टी के लिए काम करना चाहिए।
जयराम ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र विशेष के विकास के बेतुके आरोप लगाने की कोशिशें की जा रही हैं, जो प्रतिनिधि जिस क्षेत्र से चुनकर आता है वहां का विकास करवाना उसकी प्राथमिकता होती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिनता लगाव उनका सराज के साथ ही उतना ही लगाव मंडी के साथ भी है, क्योंकि उन्होंने मंडी (Mandi) शहर की गलियों में लंबा समय बिताया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी के साथ भेदभाव का सवाल ही पैदा नहीं होता। जयराम ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि सदर विधायक इस बात को लेकर रूठे हैं कि उन्हें शिवरात्रि का निमंत्रण नहीं दिया, जबकि प्रशासन ने उन्हें निमंत्रण दिया है। लिखित निमंत्रण पुराने पते पर दिया है या नए पते पर इसका पता करेंगे, लेकिन उन्हें व्यक्तिगत रूप से भी सूचित किया गया है। उन्होंने कहा कि कायदे से अनिल शर्मा को शिवरात्रि के आयोजन अपनी भागीदारी निभानी चाहिए थी, क्योंकि यह उनके क्षेत्र का सबसे बड़ा महोत्सव था, लेकिन वे उल्टा कोसने में लगे हुए हैं। इस मौके पर जयराम ठाकुर ने रामनगर वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी विशाल ठाकुर के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की और यहां की समस्याओं के समाधान का भरोसा भी दिलाया। इस मौके पर उनके साथ मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, विधायक राकेश जम्वाल और विनोद कुमार सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे।
- Advertisement -