- Advertisement -
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कैबिनेट का विस्तार कर दिया गया है और अब मंत्रिमंडल पूरा हो गया है। उसके बाद मंत्रिमंडल काम कर रहा है। अध्यक्ष व उपाध्यक्षों की ताजपोशी भी बीच बीच में चलती रहेगी। यह कोई तुरंत ज्यादा जरूरी नहीं है। साथ साथ चलता रहेगा। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) रिज पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। वह यहां पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के स्टैच्यू के लिए जगह का अवलोकन करने आए थे। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कैबिनेट ने रिज पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का स्टैच्यू लगाने का निर्णय लिया है। आज वह जगह देखने आए थे कि कहां लगाना सही रहेगा। दो-तीन जगह देखी हैं। अब बैठकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है, अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन दिवस 25 दिसंबर तक यह काम पूरा हो जाए।
रिज के धंस रहे एक हिस्से को लेकर उन्होंने कहा कि रूडकी से इंजीनियर की टीम ने निरीक्षण किया है। इसे मरम्मत करने के लिए नीचे तक जाना पड़ेगा। इसकी डीपीआर (DPR) बनाने के लिए कहा है। डीपीआर बनने के बाद मरम्मत का कार्य करवा दिया जाएगा। कोरोना को लेकर उन्होंने कहा कि बाहर से हिमाचल लोग रजिस्ट्रेशन (Registration) करवाकर ही आ सकते हैं। हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मामले बाहरी राज्यों से आए लोगों के कारण बढ़े हैं। स्कूल और कॉलेज खोले जाने को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तो अगस्त माह तक तो बंद हैं। इसके बाद केंद्रीय गाइडलाइन के अनुसार जो भी होगा निर्णय लिया जाएगा।
- Advertisement -