-
Advertisement
हिमाचल में 18+ के लिए आज से शुरू हुआ टीकाकरण अभियान, सीएम जयराम ने किया शुभारंभ
हिमाचल प्रदेश में आज से 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) लगनी शुरू हो गई है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने आज शिमला के कसुम्पटी में वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया। प्रदेश के सभी केंद्रों में टीका लगवाने के लिए आज सुबह से ही लोग पहुंच गए थे। लोगों में टीके को लेकर खासा उत्साह (Enthusiasm) देखा गया।
ये भी पढे़ं – 18 से 45 में बीमार लोगों को पहले लगे वैक्सीन, प्राइवेट हॉस्पिटल में भी मिले सुविधा
प्रदेशभर के 213 केंद्रों में ये वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया है। आज पहले दिन प्रदेश भर में 21090 लोगों को टीका लगेगा। इस महीने निर्धारित पांच दिन 17, 20, 24, 27 और 31 मई को कुल 1170 केंद्रों पर लोगों को टीके लगेंगे। हिमाचल को सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से 1 लाख 6 हजार के करीब वैक्सीन की डोज मिली है। 18 से 44 आय़ु वर्ग के लोगों को सप्ताह में केवल दो दिन ही टीका लगेगा। आज बिलासपुर के 12 केंद्रों में 1198, चंबा के 14 केंद्रों 1316, हमीरपुर के 13 केंद्रों में 1299, कांगड़ा में 45 केंद्रों में 4492, किन्नौर के 3 केंद्रों में 300, कुल्लू के 14 केंद्रों में 1400, लाहुल-स्पीति के एक केंद्र में 100, मंडी में 31 केंद्रों में 2996, शिमला के 28 केंद्रों में 2794, सिरमौर के 17 केंद्रों में 1698, सोलन के 19 केंद्रों में 1867, ऊना के 16 केंद्रों में 1600 लोगों को टीके लगाने का टारगेट हैं।
टीकाकरण के लिए युवतियों की तादाद ज्यादा देखी गई
कोविड-19 महामारी के बीच वैक्सीनेशन का तीसरा चरण आज जिला ऊना के 16 नए स्थानों पर शुरू किया गया। टीकाकरण के लिए पहले से चल रहे अभियानों पर किसी तरह का कोई प्रभाव न पड़े इसके लिए नए सेशंस के लिए नए स्थानों का चयन किया गया है। इसी बीच वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। अपने अनुभव साझा करते हुए भी युवाओं ने इस वैक्सीनेशन को राहत भरा क्षण करार दिया है। तीसरे चरण के लिए सोमवार को शुरू किए गए टीकाकरण अभियान के तहत 16 नए स्थानों का चयन कर निर्धारित स्लॉट में सेशन बुक कराने वाले लोगों का टीकाकरण किया गया।। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए युवतियों की तादाद ज्यादा देखी गई। वहीं तीसरा चरण शुरू होने पर स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारी भी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए फील्ड में डटे रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group