-
Advertisement
जयराम बोलेः और कड़ी की जाएगी हिमाचल की सीमाओं की सुरक्षा
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला ( Singer Sidhu Moosewala) की हत्या के आरोपियों के छिपे होने को लेकर सीएम जयराम ठाकुर( CM Jairam Thakur) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस मसले पर कड़ा संज्ञान लिया जायेगा और पड़ोसी राज्यों से लगती हिमाचल की सीमाओं की सुरक्षा और पुख्ता की जाएगी ताकि आने वाले समय में इस तरह के आरोपी हिमाचल में प्रवेश नहीं कर सके। आज बिलासपुर में सीएम जयराम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बेशक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी देरी से पकड़े गए लेकिन हमारी खुफिया एजेंसी तेज है। हिमाचल के बिलासपुर( Bilaspur) में आरोपियों का छिपे होना वाकई चिंताजनक है।
यह भी पढ़ें- अब दिल्ली में धरना -प्रदर्शन करेंगे यूक्रेन से लौटे बच्चों के अविभावक
जाहिर है दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि पंजाब के युवा गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी बिलासपुर में भी छिपे थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जिन दो शूटरों को दबोचा है। इनमें से एक शूटर बिलासपुर जिले में भी कुछ समय के लिए छुपा था। हालांकि इसकी कोई भी जानकारी बिलासपुर पुलिस को नहीं थी। अभी तक इस बात का भी खुलासा नहीं हुआ है कि आरोपी बिलासपुर के किस स्थान पर रुका था।