-
Advertisement
एक फोन कॉल पर छुड़वाएं नशा, सीएम ने शुरू की हेल्पलाइन
शिमला। हिमाचल (Himachal) के लोगों से नशे की लत छुड़वाने के लिए जयराम सरकार (Jairam Thakur) ने एक बेहतरीन कदम उठाया है। एक फोन कॉल (Phone Call) पर नशा करने वाले व्यक्ति के परिजनों को नशा छुड़वाने संबंधित परामर्श दिया जाएगा और फिर भी नशे करने वाले व्यक्ति की हालत में सुधार नहीं होता है तो उसे साइकायट्रिक इलाज (Psychiatric Treatment) के लिए मेडिकल कालेज या अस्पताल में भेजा जाएगा। गुरुवार को सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने ष्मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 के अंतर्गत विशेष नशा निवारण हेल्पलाइन (Drug Addiction Helpline) का शुभारंभ किया। इस हेल्पलाइन का उद्देश्य ड्रग्स पर निर्भर हो चुके मरीजों और ड्रग्स प्रभावितों के माता-पिता, अभिभावकों का जरूरी मार्गदर्शन करना और उन्हें परामर्श मुहैया करवाना है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः सीएम ने लांच किया उन्नति पोर्टल, कहीं से भी आसानी से भेजें डाक्यूमेंट
इस अवसर पर सीएम ने हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट (Website) का भी शुभारंभ किया, जिसमें बोर्ड के विजन और भविष्य में प्राप्त किए जाने वाले लक्ष्यों की जानकारी दी गई है। जयराम ठाकुर ने कहा कि यह हेल्पलाइन (Helpline) नशे पर निर्भर हो चुके मरीजों या उनके माता-पिता को शिमला (Shimla) में हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड और स्टेट मेंटल हेल्थ अथारिटी (State Mental Health Authority) के नोडल अधिकारियों से जोड़ेगी। यहां उन्हें शुरुआती परामर्श ध्मार्गदर्शन मिलेगा। इसके बाद अगर आवश्यकता महसूस हुई तो मरीजों को साइकायट्रिक इलाज की सुविधा वाले निकटतम अस्पताल ध्मेडिकल कालेज इंटिग्रेटेड रीहैबलिटेशन एंड काउंसिलिंग सेंटर्स (Dhami Medical College Integrated Rehabilitation and Counseling Centers) भेजा जाएगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बहुआयामी समस्या को उन्होंने पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अंतर्राज्यीय सीएम स्तर की वार्ता में उठाया और एक कार्य योजना भी बनाई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group