-
Advertisement
कांग्रेस ने 10 महीने में नहीं दिया तो 10 दिन में क्या देगी ओपीएस : सीएम जयराम
मंडी। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चुनाव के दौरान कुछ दल दस दिनों के अंदर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन (old Pension) देने की बात कह रहे हैं लेकिन जिन राज्यों में विरोधियों की सरकारों को बने हुए 10 महीने से ज्यादा का समय हो गया वहां कर्मचारियों (Employees) को पुरानी पेंशन अभी तक नहीं मिली। इससे यह साफ होता है कि कांग्रेस केवल प्रदेश के कर्मचारियों को गुमराह करने में लगी हुई है। यह तंज हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने रविवार को मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग में सराज सर्व अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करते हुए विपक्ष पर कसा। वहीं इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में 75 विकास परियोजनाओं के उद्धाटन व शिलान्यास भी किए।
यह भी पढ़ें:सीएम जयराम बोले: देश को डूबोने में कांग्रेस ने नहीं छोड़ी कोई कसर, अनुराग ने भी कसे तंज
थुनाग में आयोजित कर्मचारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम ने विपक्ष को (Opposition) आड़े हाथों लेते हुए बताया कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं वहां पर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन तो क्या सैलरी भी समय पर नहीं मिल पा रही है। वहां पर सरकारें पुरानी पेंशन को लेकर मात्र औपचारिकताओं के दौर तक ही सिमट कर रही गई है। उन्होंने कहा कि विरोधी दल केवल प्रदेश के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के नाम पर गुमराह करने में लगे हैं। उन्होंने कर्मचारियों से इन दलों के बहकावे में न आने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में सरकार बनने के बाद विरोधी पेंशन का शोर मचा रहे हैं लेकिन यह केंद्र सरकार की मदद के बिना संभव नहीं है।
इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कर्मचारी प्रदेश सरकार की रीढ़ हैं और मौजूदा प्रदेश सरकार हिमाचल के कर्मचारिायों के विभिन्न मुद्दों और हितों को लेकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने कर्मचारियों के अधिकतर मसलों को हल कर दिया है और जो मसले केंद्र सरकार के हैं उन्हें भी केंद्र सरकार (Central government) के समक्ष उठाया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार आने वाले 20 वर्षों के लिए है जिसके लिए सभी कर्मचारियों को मिलकर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों के लिए भाजपा विजन डाक्यूमेंट तैयार कर रही है जिसमें भी प्रदेश के कर्मचारी अपने मूल्यवान सुझाव दे सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group