- Advertisement -
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय स्वर्ण जयंती समारोह के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज यहां रिज का दौरा किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और राष्ट्रीय बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी इस अवसर पर सम्मिलित होंगे। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस विशेष अवसर को शानदार तरीके से आयोजित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इस दौरान आम जनता और पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, महापौर सत्या कौंडल, उप-महापौर शैलेंद्र चौहान, मुख्य सचिव अनिल खाची, सीएम के प्रधान सचिव जेसी शर्मा, एडीजीपी हिमांशु मिश्रा, एडीसी शिमला अपूर्व देवगन, एसपी मोहित चावला और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
- Advertisement -