-
Advertisement
कुल्लू से 8 लोकतंत्र प्रहरी रवाना, सीएम जयराम शिमला में करेंगे सम्मानित
कुल्लू। डीसी डॉ. ऋचा वर्मा ने आज कुल्लू के आठ लोकतंत्र प्रहरियों शेर सिंह भारद्वाज, लुद्दर चंद ठाकुर, जगदेव ठाकुर, होतम राम ठाकुर, लाल चंद, तांबर सिंह, रामी देवी तथा छेतम डोलमा को शिमला में 21 मार्च, 2021 को आयोजित किए जा रहे लोहतंत्र प्रहरी राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए दो गाड़ियों से रवाना किया। जिला प्रशासन की ओर से जिला के एक अधिकारी को विशेष रूप से इन लोकतंत्र प्रहरियों के साथ भेजा गया ताकि लोकतंत्र के प्रहरी इन वरिष्ठ नागरिकों को रास्ते में आने -जाने तथा शिमला में ठहरने के लिए किसी प्रकार की असुविधा न हो। कुछ लोकतंत्र प्रहरियों के साथ परिचर के तौर पर उनकी पत्नियां भी साथ गईं।
यह भी पढ़ें: पूर्ण राज्यत्व के स्वर्णिम जयंती वर्ष पर हमीरपुर में दीवारों पर दिखी हिमाचली संस्कृति
उल्लेखनीय है कि लोकतंत्र प्रहरियों को सम्मानित करने के लिए 21 मार्च, 2021 को शिमला में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सीएम जयराम ठाकुर राज्य के लोक तंत्र प्रहरियों को सम्मानित करेंगे। लोकतंत्र प्रहरी 22 मार्च, 2021 को शिमला से कुल्लू के लिए वापस आएंगे।
शैफ पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार 23 मार्च तक प्रस्तुत कर सकते हैं रिज्यूम
जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने बताया कि निजी फर्म कंपास कॉटेज नजदीक जोस्टल ओल्ड मनाली में शैफ (इंडियन एंड चाईनीज ) का एक पद भरा जाना है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 23 मार्च, 2021 सायं 5 बजे तक अपना रिज्यूम जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उपरोक्त पद के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता होटल मैनेजमैंट में डिग्री या डिप्लोमा तथा कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना जरूरी है। उम्मीदवार के चयन के पश्चात उसके लिए कार्य स्थल मनाली रहेगा तथा 15 हजार रूपए मासिक वेतन के रूप में प्रदान किए जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group