-
Advertisement
मोदी रैली को लेकर सीएम ने किया यह खुलासा, इन जिलों को मिलेंगी बड़ी सौगातें
कुल्लू। ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में ईट राइट मेले का आगाज हो गया। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने इस मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 27 दिसंबर को प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर मंडी (Mandi) में आयोजित होने वाली विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी 11279 करोड़ रुपए लागत की विकासात्मक परियोजनाएं प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम रैली स्थल से 2082 करोड़ रुपए की 111 मेगावाट क्षमता की सावड़ा-कुड्डू पन बिजली परियोजना प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे। पीएम 6700 करोड़ रुपए की लागत से गिरि नदी (Giri River) पर बनने वाले 148 मीटर ऊंचे रेणुका जी (Renukaji) बांध का शिलान्यास भी करेंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेटः कर्मचारियों के तोहफे के साथ जनता पर बरसीं सौगातें, क्या-क्या दिया, जानें यहां
पीएम सतलुज नदी के किनारे शिमला (Shimla) व कुल्लू जिला में स्थित 1811 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 210 मेगावाट क्षमता की लूहरी स्टेज-1 पन बिजली परियोजन, हमीरपुर (Hamirpur) में 688 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली 66 मेगावाट क्षमता की धौलासिद्ध पन बिजली परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के इतिहास में यह पहली बार है कि हिमाचल के लिए किसी भी पीएम द्वारा 11,279 करोड़ रुपए लागत की विकास परियोजनाओं को प्रदेशवासियों को समर्पित किया जा रहा है। सीएम ने ईट राइट मेले कुल्लू के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए संतुलित आहार बहुत आवश्यक होता है। संतुलित भोजन ग्रहण करने से ही स्वस्थ जीवनशैली का विकास होता है। प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों और महिलाओं को पोषणयुक्त आहार प्रदान करने के लिए कई कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं। इससे पूर्व सीएम ने विभिन्न विभागों,स्वयं सहायता समूहों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page