-
Advertisement
अब घर बैठे करें कांगड़ा के देवी मंदिरों के दिव्य दर्शन, ई-पूजा की सुविधा भी शुरू
लेखराज धरटा/शिमला। अब आप घर बैठे कांगड़ा (Kangra) के मां ब्रजेश्वरी मंदिर, चामुंडा और माता ज्वालामुखी मंदिर के न केवल दिव्य दर्शन कर सकते हैं, बल्कि ई-पूजा बुकिंग, सराय बुकिंग, ऑनलाइन प्रसाद प्राप्त करने और ऑनलाइन दान (Online donation) भी कर सकेंगे। CM ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश की पहली ऑनलाइन ‘दिव्य पूजा प्रणाली’ (Divya Pooja Pranali) का शुभारंभ किया।
इसके लिए श्रद्धालुओं को वेबसाइट http://kangratemples.hp.gov.in को लॉग इन करना होगा। इसी वेबसाइअ से वर्चुअल पूजा (Virtual Worship) और ऑनलाइन पर्ची प्राप्त की जा सकेंगी। CM सुक्खू ने कहा कि वेबसाइट से भक्तों के लिए दान प्रक्रिया (Donation Process) को सुव्यवस्थित किया गया है। दान की गई राशि की ऑनलाइन रसीद की सुविधा उपलब्ध होगी।
डाक से आएगी सामग्री
विशेष अवसरों पर ई-पूजा बुकिंग, सराय बुकिंग, ऑनलाइन प्रसाद प्राप्त करने, ऑनलाइन दान करने के साथ-साथ मूर्तियों तथा पुस्तकों सहित धार्मिक वस्तुओं की खरीद की सुविधा भी इस वेबसाइट में उपलब्ध करवाई गई है। जिला प्रशासन ने भक्तों के घर तक वस्तुओं की निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करने के लिए भारतीय डाक विभाग (Postal Department) के साथ समन्वय किया है।
जारी किया कैलेंडर
इस अवसर पर CM ने चामुंडा नंदिकेश्वर मंदिर ट्रस्ट का वर्ष 2024 का कैलेंडर (Calendar) भी जारी किया। कांगड़ा के उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने ऑनलाइन पूजा प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उप-CM मुकेश अग्निहोत्री, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, कैबिनेट मंत्री यादविन्द्र गोमा, पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।