-
Advertisement
चलती बस में कंडक्टर को आया हार्टअटैक, चालक ने अस्पताल पहुंचा कर बचाई जान
बिलासपुर। शिमला से चंबा जा रही एचआरटीसी की बस ( HRTC bus)के कंडक्टर काे हार्टअटैक आया। बस के चालक ने तुरंत उसे क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ( Regional Hospital Bilaspur) पहुंचाया। कंडक्टर का वहां पर उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है। कंडक्टर की पत्नी का हमीरपुर अस्पताल मे आज ऑपरेशन होना था। उसने वहां जाना। कंडक्टर की माताजी उसे फोन पर जल्दी आने की बात भी कह रही थी।
यह भी पढ़ें: हमीरपुर में तेज होगी कांटेक्ट ट्रेसिंग, डीसी ने स्वास्थ्य विभाग को जारी किए निर्देश
चंबा डिपो की यह बस (एचपी-73-7989) शनिवार सुबह शिमला से चंबा जा रही थी। बस सुबह सात बजे शिमला से चली और करीब साढे नौ बजे ब्रहमपुखर व एम्स कोठीपुरा के पास पहुंची तो अचानक फ्रंट सीट पर बैठे बस कंडक्टर रजनीश निवासी देहरा ( Bus conductor Rajneesh resident Dehra)की तबीयत बिगड़ी और वह सीट से नीचे गिर गया। बस चालक व सवारियां पहले कंडक्टर को एम्स ले गए। लेकिन वहां पर ओपीडी सेवाएं शुरू न होने के कारण उसे बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर पहले ही इस संबंध में सूचित कर दिया गया था। बस चालक ने तुरंत बस कंडक्टर को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। वहां पर उपचार चल रहा है। कंडक्टर को पहले भी हार्ट अटैक की शिकायत आ चुकी है।